scorecardresearch
 

शाहरुख को अपने लिए लकी मानते हैं कपिल? क्या होंगे शो के पहले गेस्ट

कपिल शर्मा के शो में सुपरस्टार शाहरुख खान पहले मेहमान हो सकते हैं. देखना ये होगा कि क्या इसका इफैक्ट टीआरपी में देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
शाहरुख खान और कपिल शर्मा
शाहरुख खान और कपिल शर्मा

Advertisement

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. द कपिल शर्मा शो सीजन-2 एक बार फिर से 23 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. शो में पहला मेहमान कौन होगा इसे लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख खान शो में पहले गेस्ट हो सकते हैं. खबर है कि मेकर्स शाहरुख खान को शो पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले जब भी कपिल का शो शुरू होता रहा है तो शाहरुख उनके शो में पहले मेहमान रहे हैं. तो क्या कपिल शर्मा कहीं न कहीं शाहरुख खान को अपना गुड लक चार्म मानते हैं? बता दें कि कपिल का शो जब शुरू हुआ और शाहरुख खान शो में पहले मेहमान के तौर पर आए तो इसके बाद देखते ही देखते यह शो सुपरहिट हो गया.

Advertisement

शो पर एक के बाद एक तमाम सेलेब्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए आने शुरू हो गए. नए सीजन में इस बार भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना और किक्कू शारदा के वापसी करने की खबरें हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज होने वाली है जिसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement