scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के शो में फैमिली संग पहुंचेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, कीकू शारदा ने ली चुटकी

Shatrughan Sinha in The Kapil Sharma Show कपिल शर्मा के शो में रविवार को बॉलीवुड एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पत्नीके साथ शिरकत करेंगे. उनके साथ दोनों बच्चे लव और कुश भी होंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और नवजोत सिंह सिद्धू
कपिल शर्मा के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

Shatrughan Sinha in The Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो के रविवार वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, पत्नी के साथ पहुंचेंगे. उनके साथ दोनों बेटे लव और कुश भी दिखेंगे. कपिल शर्मा में शत्रुघ्न और उनकी पत्नी व बच्चों के साथ जमकर हंसी मजाक किया गया है. शो के कुछ प्रोमोज जारी हुए हैं. इसमें इसकी झलक दिखी है.

शो में बच्चा यादव की भूमिका निभा रहे कॉमेडियन कीकू शारदा, शत्रुघ्न के बेटे लव से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अरेंज मैरिज नहीं करनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि उन्हें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए कीकू एक फनी जवाब देते हैं. कीकू लव से कहते हैं, यदि वह लव मैरिज कर लेंगे तो दुनिया कहेगी कि देखो लव ने अरेंज मैरिज कर ली. कीकू के इस जोक पर लोग ठहाके मार कर हंसने लगते हैं.

Advertisement

बता दें कि पूनम सिन्हा, शत्रुघ्न की पत्नी हैं. उनके 2 बेटे हैं जिनके नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा हैं. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. शनिवार के शो में शत्रुघ्न सिन्हा वाले एपिसोड का टीजर और तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं.

View this post on Instagram

are you excited janta ? . @kapilsharma #KapilSharma @bharti.laughterqueen @kikusharda @krushna30 @sumonachakravarti @chandanprabhakar @rochellerao @edwardsonnenblick #tkss #Kapilsharmashow #thekapil #show #kapilsharma #television #sony #sonychanneltürkiye #shatrughansinha

A post shared by Kapil sharma show (@kapilfc) on

View this post on Instagram

How was the show janta ? Tell us your fav moment from the episode 💞 . #Kapilsharmashow #kapil #kapilsharma #tkss #thekapilsharmashow

A post shared by Kapil sharma show (@kapilfc) on

इससे पहले शनिवार के एपिसोड में उरी की स्टारकास्ट अपने फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और यामी गौतम ने शो पर खूब मस्ती की. विकी कौशल के नाम से जोक बना-बना कर कॉमेडियन किकू शारदा ने जहां पब्लिक को खूब हंसाया वहीं खुद विकी भी पेट पकड़ पकड़ कर हंगे. कपिल शर्मा शो की टीआरपी इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. शो की शुरुआत रणवीर सिंह वाले एपिसोड से हुई थी. इसके बाद सलमान खान के पूरे परिवार वाला एपिसोड भी खूब पॉपुलर हुआ.

Advertisement
Advertisement