Shatrughan Sinha in The Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो के रविवार वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, पत्नी के साथ पहुंचेंगे. उनके साथ दोनों बेटे लव और कुश भी दिखेंगे. कपिल शर्मा में शत्रुघ्न और उनकी पत्नी व बच्चों के साथ जमकर हंसी मजाक किया गया है. शो के कुछ प्रोमोज जारी हुए हैं. इसमें इसकी झलक दिखी है.
शो में बच्चा यादव की भूमिका निभा रहे कॉमेडियन कीकू शारदा, शत्रुघ्न के बेटे लव से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अरेंज मैरिज नहीं करनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि उन्हें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए कीकू एक फनी जवाब देते हैं. कीकू लव से कहते हैं, यदि वह लव मैरिज कर लेंगे तो दुनिया कहेगी कि देखो लव ने अरेंज मैरिज कर ली. कीकू के इस जोक पर लोग ठहाके मार कर हंसने लगते हैं.
बता दें कि पूनम सिन्हा, शत्रुघ्न की पत्नी हैं. उनके 2 बेटे हैं जिनके नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा हैं. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. शनिवार के शो में शत्रुघ्न सिन्हा वाले एपिसोड का टीजर और तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले शनिवार के एपिसोड में उरी की स्टारकास्ट अपने फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और यामी गौतम ने शो पर खूब मस्ती की. विकी कौशल के नाम से जोक बना-बना कर कॉमेडियन किकू शारदा ने जहां पब्लिक को खूब हंसाया वहीं खुद विकी भी पेट पकड़ पकड़ कर हंगे. कपिल शर्मा शो की टीआरपी इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. शो की शुरुआत रणवीर सिंह वाले एपिसोड से हुई थी. इसके बाद सलमान खान के पूरे परिवार वाला एपिसोड भी खूब पॉपुलर हुआ.