scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ की वजह से द कपिल शर्मा शो से गायब रहे बच्चा यादव? ऐसी है चर्चा

वीकेंड पर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं. इस मौके पर कीकू शारदा शो में नजर नहीं आए. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले कीकू शारदा की नेहा कक्कड़ संग अनबन हुई थी.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़
कपिल शर्मा, नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़

Advertisement

अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ आए थे. इस मौके पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक शो से नदारत थे. उनके गायब होने का कारण गोविंदा और उनके  परिवार के बीच की अनबन थी. अब ऐसा ही कुछ कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ हुआ.

ये है मामला

वीकेंड पर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं. इस मौके पर कीकू शारदा शो में नजर नहीं आए. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कीकू शारदा की नेहा कक्कड़ के बीच बीते दिनों अनबन हुई थी. 

असल में कुछ समय पहले कीकू शारदा और गौरव गेरा ने अपने शो डॉक्टर प्राण लेले पर नेहा कक्कड़ की लम्बाई और उनके सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल का मजाक उड़ाया था. नेहा को ये बात अच्छी नहीं लगी थी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा था कि उन्हें अपने बारे में ये बात सुनकर बहुत दुख पहुंचा है. कीकू के कमेंट के बाद नेहा बहुत नाराज हुई थीं.

Advertisement

इसके अलावा नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी नाराजगी जताते हुए कीकू के शो के मेकर्स से इस बात का जवाब मांगा था. टोनी ने कहा था कि क्या आपको समझ आता है जब किसी इंसान के शरीर और लम्बाई का मजाक उड़ाया जाता है तो कैसा लगता है?

View this post on Instagram

@nehakakkar @sonukakkarofficial n @tonykakkar together in #thekapilsharmashow tonight @sonytvofficial 9:30 pm 🤗 #music #comedy #singing #weekend #tv #tvshows #family #familytime #fun #laughter 🤩

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कीकू नहीं आए नजर

इसीलिए जब नेहा कक्कड़, द कपिल शर्मा शो में पहुंची तो कीकू शारदा नजर नहीं आए. शनिवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड में नेहा ने कपिल और बाकी कॉमेडियन्स के साथ खूब मस्ती और हंसी-मजाक किया. कीकू इस एपिसोड के शुरुआती सेगमेंट में थे और फिर चले गए थे.

कृष्णा ने नेहा का उड़ाया मजाक

शनिवार को आए पूरे एपिसोड में नेहा कक्कड़ काफी खुश और उत्साहित नजर आईं. इस बीच कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक ने उनका खूब मजाक उड़ाया. कृष्णा ने उनके इंडिया आइडल 11 में रोने और लम्बाई के बारे में बातें कहीं, जिनका नेहा को बिल्कुल बुरा नहीं लगा. नेहा कक्कड़ और उनके परिवार ने इस शो पर अपना समय खूब एन्जॉय किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement