कपिल शर्मा शो में शनिवार को एपिसोड गणतंत्र दिवस स्पेशल रहा. इस एपिसोड में किसी फिल्म स्टार के बजाय इंडियन आइडल के फाइनिस्ट ने शिरकत की. साथ ही शो के जज विशाल डडलानी और सिंगर जावेद अली भी पहुंचे. इस दौरान कलाकारों ने अपनी गायकी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.
इस कड़ी में कीकू शारदा ने भी मजाकिया अंदाज में सलमान खान की फिल्म का गाना गाया. उन्होंने इसके पीछे लॉजिक दिया कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर हैं, यदि उनकी फिल्म का गाना जाएंगे तो इस शो में टिके रहेंगे. बता दें कि सलमान कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. वे अपने पिता और भाई के साथ शो पर शिरकत कर चुके हैं.
On public demand the top four #indianidol finalists r here again in #tkss with their super talented judges @VishalDadlani n @javedali4u tonight 9:30 pm @SonyTV don’t miss the musical comedy 🤣😂🎷🎤🎸 pic.twitter.com/uZtiV6rLEj
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 26, 2019
That was definitely a good try by @marzipestonji!! pic.twitter.com/IrgIxu4pdA
— Sony TV (@SonyTV) January 26, 2019
Hassi se bhari iss raat ko milega humare Idols ke suron ka saath. Dekhna mat bhuliye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje. @ANKUSH_00007 @iamnitinkumar1 @Salmanaliidol @Neelanjanaray1 @VishalDadlani @javedali4u @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS pic.twitter.com/S3AopzTFNR
— Sony TV (@SonyTV) January 26, 2019
शो के दौरान कलाकारों ने आइटम सॉन्ग को क्लासिकल अंदाज में गाकर बताया. जावेद अली ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को रिझाया. इंडियन आइटल 10 के विनर चुने गए सलमान अली ने भी अपनी आवाज से समां बांधा.
बता दें कि कपिल शर्मा शो की तीसरी पारी टीआरपी के लिहाज से उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. शो इस हफ्ते दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रोहित शेट्टी का पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 96 लाख इम्प्रेशन के साथ टॉप पर बना हुआ है.
Kapil ne jab poocha ek sawaal, dekhiye kyun aayi Sonam ko apne Mummy ki yaad! Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, iss Sat-Sun, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @sonamakapoor @AnilKapoor pic.twitter.com/FRo9m9T7E4
— Sony TV (@SonyTV) January 23, 2019
रियलिटी शो में कई बड़े सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं. इनमें क्रिकेटर श्रीसंत, पति के साथ भारती सिंह, सिंगर आदित्य नारायण प्रमुख हैं. बिग बॉस फेम विकास गुप्ता भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने इस सफलता पर रोहित शेट्टी को बधाई भी दी है.