कपिल शर्मा के शो पर वीकेंड को खूब मस्ती मजा देखने को मिला. शनिवार और रविवार की इस कॉमेडी शो पर सुरों की शाम सजाई गई, जिसमें शंकर महादेवन के साथ-साथ शान, हर्षदीप कौर और वडाली ब्रदर्स के पूरनचंद वडाली पहुंचे.
ऐसे में फैंस के साथ-साथ शो के स्टार्स के परिवार के लोग भी शूटिंग पर मौजूद थे. शो में पहली बार अर्चना पूरन सिंह के पति मशहूर एक्टर परमीत सेठी पहुंचे. ऐसे में सपना जज अर्चना पूरण सिंह के पति परमीत सेठी को देख परेशान हो गई. सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने परमीत संग खूब मस्ती ली.
सपना ने कपिल को कहा कि हम कहते हैं कि ये फैमिली शो है, इसका मतलब ये नहीं कि फैमिली को ही लेकर आ जाए. परमीत जी, अर्चना जी तो यहां सिद्धू जी की जगह आई हैं आप किसकी जगह लेने आए हैं? ये सुनकर परमीत हंस पड़े.
View this post on Instagram
इसके आगे सपना ने कहा कि इन्होंने तो डीडीएलजे में शाहरुख को नहीं छोड़ कप्पू ये मुझे क्या छोड़ेंगे. साथ ही सपना ने ये भी कहा कि मुझे पता है आज सेट पर पनीर बना है, इसलिए ये यहां आए हैं.
बता दें कि कृष्णा अभिषेक की अर्चना पूरण सिंह और उनके पति परमीत सेठी से दोस्ती सालों पुरानी है. दोनों दोस्त हैं और अक्सर मौज मस्ती करते रहते हैं. अर्चना पहले कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस की जज हुआ करती थीं, जिसमें कृष्णा ने बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया था.
कपिल शर्मा के शो की बात करें तो ये टीवी का बेस्ट कॉमेडी शो माना जाता है. इस शो के देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई दीवाने हैं. इस शो पर कई बॉलीवुड और अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार्स प्रचार-प्रसार के लिए आते रहते हैं.