scorecardresearch
 

कप‍िल के शो में मनोज त‍िवारी, स‍िद्धू ने जवाबी जंग में ये कहा

कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो में इस वीकेंड कॉमेडी से ज्यादा राजनीति‍क रंग देखने को मिले. इसकी वजह रही शो में बतौर जज नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री और बतौर गेस्ट मनोज त‍िवारी की एंट्री. दोनों ने शो में श‍िरकत की और एक-दूसरे को ताने भी मारे.

Advertisement
X
मनोज त‍िवारी
मनोज त‍िवारी

Advertisement

कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो में इस वीकेंड कॉमेडी से ज्यादा राजनीति‍क रंग देखने को मिले. इसकी वजह रही शो में बतौर जज नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री और बतौर गेस्ट मनोज त‍िवारी की एंट्री. दोनों ने शो में श‍िरकत की और एक-दूसरे को ताने भी मारे.

शन‍िवार को शो में बीजेपी नेता मनोज तिवारी, सुनील शेट्टी, भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ क्रिकेट लीग को प्रमोट करने आए थे. इसी दौरान स‍िद्धू और मनोज बाजपेयी के बीच तकरार भी देखने को मिली.

मनोज त‍िवारी के शो में आते ही स‍िद्धू ने शेर सुनाते हुए स्वागत किया. इसके बाद शो में बच्चा यादव (कीकू शारदा) ने मनोज तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा कि दोनों में एक समानता है. दोनों ने चार काम एक साथ पकड़े हुए हैं. कपिल शर्मा ने पूछा कौन से काम तो बच्चा यादव ने कहा कि एक्टर हैं, मनोज जी नेता हैं और सिंगर हैं, अब क्र‍िकेटर भी हो गए हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा ने कहा कि ये तो तीन काम हुए, चौथ काम क्या है. इस पर बच्चा यादव कहता है कि नेता लोग हैं तीन का चार बताना ही पड़ता है. इस पर मनोज तिवारी चुप नहीं रहे और स‍िद्धू की तरफ इशारा करते हुए बोले- ये सब कुछ 2014 से पहले चलता था. ये सुनकर शो में मौजूद गेस्ट हंसने लगे .लेकिन इस तंज का स‍िद्धू ने करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि जो कुछ भी गड़बड़ है 2019 के बाद सही हो जाएगा.

View this post on Instagram

Kyun lenge badla humare guests? Suniye Baccha Yadav ka interesting logic sirf #TheKapilSharmaShow par, Sat-Sun raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia @suniel.shetty @sohailkhanofficial @manojtiwari.mp @senguptajisshu @dineshlalyadav

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

View this post on Instagram

A weekend full of entertainment when you have these amazing stars on #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia @suniel.shetty @sohailkhanofficial @manojtiwari.mp @senguptajisshu @dineshlalyadav

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बता दें पुलवामा आतंकी हमले पर द‍िए व‍िवाद‍ित बयान के बाद स‍िद्धू को शो से किनारा करना पड़ा. उनके सपोर्ट में सामने आए कप‍िल शर्मा को भी सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल हुए.

Advertisement
Advertisement