कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में इस वीकेंड कॉमेडी से ज्यादा राजनीतिक रंग देखने को मिले. इसकी वजह रही शो में बतौर जज नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री और बतौर गेस्ट मनोज तिवारी की एंट्री. दोनों ने शो में शिरकत की और एक-दूसरे को ताने भी मारे.
शनिवार को शो में बीजेपी नेता मनोज तिवारी, सुनील शेट्टी, भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ क्रिकेट लीग को प्रमोट करने आए थे. इसी दौरान सिद्धू और मनोज बाजपेयी के बीच तकरार भी देखने को मिली.
मनोज तिवारी के शो में आते ही सिद्धू ने शेर सुनाते हुए स्वागत किया. इसके बाद शो में बच्चा यादव (कीकू शारदा) ने मनोज तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा कि दोनों में एक समानता है. दोनों ने चार काम एक साथ पकड़े हुए हैं. कपिल शर्मा ने पूछा कौन से काम तो बच्चा यादव ने कहा कि एक्टर हैं, मनोज जी नेता हैं और सिंगर हैं, अब क्रिकेटर भी हो गए हैं.
कपिल शर्मा ने कहा कि ये तो तीन काम हुए, चौथ काम क्या है. इस पर बच्चा यादव कहता है कि नेता लोग हैं तीन का चार बताना ही पड़ता है. इस पर मनोज तिवारी चुप नहीं रहे और सिद्धू की तरफ इशारा करते हुए बोले- ये सब कुछ 2014 से पहले चलता था. ये सुनकर शो में मौजूद गेस्ट हंसने लगे .लेकिन इस तंज का सिद्धू ने करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि जो कुछ भी गड़बड़ है 2019 के बाद सही हो जाएगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें पुलवामा आतंकी हमले पर दिए विवादित बयान के बाद सिद्धू को शो से किनारा करना पड़ा. उनके सपोर्ट में सामने आए कपिल शर्मा को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए.