पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के सिलसिले में आते हैं. इस दौरान हंसी-मजाक के बीच कई रोचक किस्सों का जिक्र होता है. सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा शो का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तले हो रहा है. वहीं सलमान की फिल्म दबंग 3 भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस वीकेंड सलमान फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शो का हिस्सा बने. इस दौरान कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी ने उन्हें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. कृष्णा फिर से एक बार अपने जोक्स में मामा गोविंदा का जिक्र लाना नहीं भूले.
ऐसा कई दफा देखा गया है कि कृष्णा शो में कॉमेडी के दौरान अपने मामा गोविंदा का जिक्र करते रहते हैं. ऐसा ही वे एक बार फिर से करते दिखे. कृष्णा शो में सपना के कैरेक्टर में थे. इस दौरान सलमान को एंटरटेन करने के लिए उन्होंने दबंग 3 के डायलॉग्स का मजाक उड़ाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि हर एक दबंग के पीछे एक कहानी होती है तो फिर आप लोगों ने तीन-तीन पिच्चर कैसे बना लीं. सूत्रों की मानें तो सलमान खान ये जोक सुनते ही जोर से हंसने लगे और हंसते-हंसते सोफे से गिर गए.
मामा गोविंदा पर कृष्णा का काउंटर
जोक मार कर कृष्णा आगे बढ़ते हैं और फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा के पास पहुंचते हैं. कृष्णा उनसे कहते हैं कि आपके साथ फिल्म में अच्छा नहीं हुआ है. इतनी बड़ी फिल्म है और इतना बड़ा गाना है और इतना सा रोल दिया गया है आपको गाने में, इतने अच्छे डांसर हैं इसके बाद भी. कपिल ने इसका जवाब देते हुए कहा- अरे वो फिल्म के डायरेक्टर हैं ना. इस पर कृष्णा पूछते हैं कि सलमान भी डायरेक्टर हैं? लेकिन उन्होंने तो पूरा रोल दिया है अरबाज को फिल्म में. मैं सच बोलता हूं, भाई-भाई होता है, ये मामा-चाचा सब बातें हैं. कृष्णा द्वारा ये कहते ही सभी खूब जोर से हंसने लगे. फिल्म की बात करें तो ये 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.