scorecardresearch
 

विकी कौशल-कपिल शर्मा ने पूरी की बनारसी फैन की ख़्वाहिश, छूटे हंसी के फव्वारे

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा के शो पर शन‍िवार रात मेहमान बनकर पहुंचें उरी फिल्म स्टार व‍िकी कौशल और यामी गौतम. दोनों स्टार्स ने शो में कप‍िल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की.

Advertisement
X
दि कप‍िल शर्मा शो में व‍िकी कौशल ने कुछ इस तरह फैन की ख्वाहिश पूरी की. PHOTO- Sonyliv
दि कप‍िल शर्मा शो में व‍िकी कौशल ने कुछ इस तरह फैन की ख्वाहिश पूरी की. PHOTO- Sonyliv

Advertisement

The Kapil Sharma Show  कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा के शो पर शन‍िवार रात मेहमान बनकर पहुंचें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के मुख्य स्टार व‍िकी कौशल और यामी गौतम. दोनों सितारों ने शो में कप‍िल शर्मा और उनकी टीम के साथ जमकर मस्ती की. लेकिन सबसे मजेदार रही व‍िकी कौशल की एक बनारसी फैन से मुलाकात. शो के दौरान उरी स्टार ने बनारसी फैन की द‍िलचस्प ख्वाहिश को भी शो पर पूरा किया.जिस वक्त उन्होंने फीमेल फैन की विश को पूरा किया, सेट पर हंसी के फव्वारे फूट पड़ें. 

कप‍िल शर्मा ने शो की शुरुआत में व‍िकी कौशल से कहा, "आपकी कई फीमेल फैन यहां हमारे स्टूड‍ियो में मौजूद हैं. वो आपसे मिलना चाहती हैं, इसके बाद व‍िकी की फीमेल फैंस ने स्टेज पर पहुंचकर एक एक कर अपनी ख्वाह‍िशों का प‍िटारा खोला. इसमें सबसे दिलचस्प ख्वाह‍िश जताई व‍िकी की एक बनारसी फैन ने जो अब मुंबई में ही रहती हैं. बनारस के ज‍िक्र पर व‍िकी ने कहा, "वो शहर बहुत ही शानदार है. वहां मैंने फिल्म की शूट‍िंग की है." उनकी फिल्म मसान की कहानी बनारस की ही है. 

Advertisement

इस दौरान व‍िकी ने बनारसी फैन की तारीफ करना शुरू किया ही था कि ब‍िना देर किए कप‍िल शर्मा ने फैन को उनके साथ खड़ा कर द‍िया. फिर कप‍िल ने मुस्कुराते हुए फैन से कहा, "आप बताइए अपनी ख्वाह‍िश." फीमेल फैन ने कहा, "मैं चाहती हूं व‍िकी मेरी गोद में स‍िर रखकर लेट जाएं और कप‍िल शर्मा एक लोरी गाएं." ये सुनते ही व‍िकी कौशल थोड़ा ह‍िचकते नजर आए, लेकिन इस दौरान कपिल की कॉमिक टाइमिंग पर लोगों की हंसी छूट पड़ी. 

View this post on Instagram

How was the show janta ? Tell us your fav moment from the episode 💞 . #Kapilsharmashow #kapil #kapilsharma #tkss #thekapilsharmashow

A post shared by Kapil sharma show (@kapilfc) on

View this post on Instagram

It is going to be amazing episode tomorrow at 9.30 pm only on sony 😍 . #Kapilsharmashow #vickykaushal #URI #thekapilsharma #sony #television #bollywood

A post shared by Kapil sharma show (@kapilfc) on

व‍िकी ने फैन की ख्वाह‍िश पूरी की और कप‍िल शर्मा ने सदमा फिल्म की पॉपुलर लोरी सुरमइ अंख‍ियों में... सुनाई. हालांकि कप‍िल पूरे एक्ट के दौरान बार बार व‍िकी की चुटकी लेते नजर आए. वो कहते रहे, "बेटा उठ जाओ अब, आगे फिल्म र‍िलीज भी बाकी है."

बता दें कि कप‍िल शर्मा के शो पर व‍िकी कौशल ने आर्मी जवानों के साथ जुड़े अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म हमारे सेना के जवानों के ल‍िए एक ट्र‍िब्यूट है. मैंने जब जवानों के जीवन को रुटीन को करीब से देखा तो दंग रह गया. व‍िकी कौशल की फिल्म 11 जनवरी को थियेटर में र‍िलीज हो गई है. फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement