The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर शनिवार रात मेहमान बनकर पहुंचें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के मुख्य स्टार विकी कौशल और यामी गौतम. दोनों सितारों ने शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ जमकर मस्ती की. लेकिन सबसे मजेदार रही विकी कौशल की एक बनारसी फैन से मुलाकात. शो के दौरान उरी स्टार ने बनारसी फैन की दिलचस्प ख्वाहिश को भी शो पर पूरा किया.जिस वक्त उन्होंने फीमेल फैन की विश को पूरा किया, सेट पर हंसी के फव्वारे फूट पड़ें.
कपिल शर्मा ने शो की शुरुआत में विकी कौशल से कहा, "आपकी कई फीमेल फैन यहां हमारे स्टूडियो में मौजूद हैं. वो आपसे मिलना चाहती हैं, इसके बाद विकी की फीमेल फैंस ने स्टेज पर पहुंचकर एक एक कर अपनी ख्वाहिशों का पिटारा खोला. इसमें सबसे दिलचस्प ख्वाहिश जताई विकी की एक बनारसी फैन ने जो अब मुंबई में ही रहती हैं. बनारस के जिक्र पर विकी ने कहा, "वो शहर बहुत ही शानदार है. वहां मैंने फिल्म की शूटिंग की है." उनकी फिल्म मसान की कहानी बनारस की ही है.
इस दौरान विकी ने बनारसी फैन की तारीफ करना शुरू किया ही था कि बिना देर किए कपिल शर्मा ने फैन को उनके साथ खड़ा कर दिया. फिर कपिल ने मुस्कुराते हुए फैन से कहा, "आप बताइए अपनी ख्वाहिश." फीमेल फैन ने कहा, "मैं चाहती हूं विकी मेरी गोद में सिर रखकर लेट जाएं और कपिल शर्मा एक लोरी गाएं." ये सुनते ही विकी कौशल थोड़ा हिचकते नजर आए, लेकिन इस दौरान कपिल की कॉमिक टाइमिंग पर लोगों की हंसी छूट पड़ी.
View this post on Instagram
विकी ने फैन की ख्वाहिश पूरी की और कपिल शर्मा ने सदमा फिल्म की पॉपुलर लोरी सुरमइ अंखियों में... सुनाई. हालांकि कपिल पूरे एक्ट के दौरान बार बार विकी की चुटकी लेते नजर आए. वो कहते रहे, "बेटा उठ जाओ अब, आगे फिल्म रिलीज भी बाकी है."
View this post on Instagram
बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर विकी कौशल ने आर्मी जवानों के साथ जुड़े अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म हमारे सेना के जवानों के लिए एक ट्रिब्यूट है. मैंने जब जवानों के जीवन को रुटीन को करीब से देखा तो दंग रह गया. विकी कौशल की फिल्म 11 जनवरी को थियेटर में रिलीज हो गई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.