scorecardresearch
 

कृति सेनन के स्टारडम की वजह से पैरेंट्स को क्यों उठानी पड़ी थी शर्मिंदगी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अर्जुन पट‍ियाला रिलीज हो चुकी है. हाल ही में कृति अपनी फिल्म को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अर्जुन पट‍ियाला रिलीज हो चुकी है. इन दिनों कृति अपनी फिल्म अर्जुन पटियाला के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वे अपनी फिल्म को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं. कृति के साथ शो में उनके को स्टार दिलजीत दोसांझ भी समा बांधते हुए दिखाई दिए. कपिल के शो में कृति ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्सों के बारे में बात की.

कृति ने शो के दौरान बताया कि उनके सेलेब्रिटी होने की वजह से एक स्टोर में शॉपिंग करने के दौरान किस तरह उनके पैरेंट्स को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. कपिल के शो में कृति के साथ पहुंचीं उनकी मां ने बताया कि एक बार किसी शॉप में 50% डिस्काउंट चल रहा था, जिसमें शॉपिंग करने वो गई थीं. लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें पहचान लिया और वहां मौजूद लोगों ने उनके बारे में गॉसिप करना शुरू कर दिया कि वो कैसे सेल में कपड़े खरीद सकती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

When LOL meets ROFL! Watch us on #TheKapilSharmaShow, this Sat-Sun at 9:30 pm on @sonytvofficial. #ArjunPatiala #DineshVijan @MaddockFilms @tseriesfilms @diljitdosanjh @fukravarun @kapilsharma @kikusharda

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कृति की मां ने कपिल के शो में कहा, 'हमें अच्छा लगता है अगर कुछ जगहों पर लोग हमें पहचानते नहीं हैं.' कृति की मां ने कहा कि उन्होंने इसके बाद कृति को अलग जाने के लिए कहा ताकि वो आराम से मॉल में घूम सकें.

कपिल के शो की बात करें तो हर सीजन की तरह इस सीजन में भी उनका शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पॉजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए है. वहीं कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को लेकर अपना बेबीमून एन्जॉय करने कनाडा गए हैं. दरअसल, कपिल की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और इस साल कपिल के घर नन्हा मेहमान आ सकता है.

Advertisement
Advertisement