The kapil sharma show कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शनिवार रात सलमान खान ने शिरकत की. सलमान खान के साथ उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान शो में बतौर गेस्ट पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा संग शो में मस्ती करने के साथ सलमान खान ने कई रोचक खुलासे भी किए. कपिल ने सलमान से सवाल किया कि भाई कई बार ट्विटर पर फैंस आपकी बात पर रिएक्ट करते हैं लेकिन फिर वो आपस में भिड़ जाते हैं. क्या सोचते हैं ऐसा होने पर.
कपिल शर्मा के इस सवाल पर सलमान खान ने कहा, "ऐसा कई बार होता है. लेकिन फॉलोअर्स बात सुनते भी हैं. एक बार शाहरुख और मेरी फिल्म साथ में रिलीज हुई, ये वाकया डॉन के रिलीज के समय का है. तब मैंने फैंस से कहा, जाओ पहले शाहरुख खान की फिल्म देखो. फैंस ने बात सुनी और शाहरुख की फिल्म पहले देखी भी." इस बातचीत के दौरान कपिल शर्मा अपनी आपबीती सुनाने से नहीं चूके, उन्होंने आखिर अपना पुराना ट्विटर का दर्द फिर से सुनाते हुए कहा, कभी-कभी सोशल मीडिया पर होने का खामियाजा भी उठाना पड़ता है. दरअसल, कपिल ने पिछले साल ये ट्वीट करते हुए यह खुलासा किया था कि वो कितना टैक्स चुकाते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कपिल शर्मा के सोशल मीडिया पर बने रहने के सवाल पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, फैंस से यह भी नहीं कह सकता हूं कि सोशल मीडिया छोड़ दो. क्योंकि जो 19 मिलियन फॉलोअर्स कमाए हैं वो भी तो चले जाएंगे. बता दें कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर इस बार सलमान खान हैं. टेलीविजन शो में बतौर प्रोड्यूसर सलमान खान ने नई पारी शुरू की है.