scorecardresearch
 

सुबह उठने से परेशान कपिल शर्मा, पूछा ऐसा क्या करूं जो ठीक हो जाए

कपिल ने कहा कि उन्हें अक्षय कुमार अक्सर कहते हैं कि सुबह जल्दी उठाना चाहिए. कपिल ने कहा कि वह जानते हैं कि सुबह जल्दी उठाना अच्छा होता है लेकिन उन्हें रात में जागना अच्छा लगता है. तो क्या इसमें कुछ गलत है?

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

जब क्रिएटिव लोगों की बात आती है तो ऐसे तमाम हैं जो रात में जागना पसंद करते हैं. शायद इसलिए क्योंकि रात की खामोशी में वो अपना रचनात्मक कार्य ज्यादा बेहतर ढंग से कर पाते हैं. क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार हैं. कपिल शर्मा ने गुरुवार को श्री श्री रविशंकर के साथ ट्विटर पर एक लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने तमाम गंभीर और मजेदार बातें कीं.

इसी सेशन में कपिल शर्मा ने लगे हाथ ये भी पूछ लिया कि उन्हें रात को जागना अच्छा लगता है तो क्या इसमें कुछ गलत है? कपिल ने कहा कि उन्हें अक्षय कुमार अक्सर कहते हैं कि सुबह जल्दी जागना चाहिए. कपिल ने कहा कि वह जानते हैं कि सुबह जल्दी जागना अच्छा होता है लेकिन उन्हें रात में जागना अच्छा लगता है. तो क्या इसमें कुछ गलत है? कपिल ने पूछा कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे ये दिक्कत ठीक हो जाए?

Advertisement

जवाब में रविशंकर ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है. तमाम लोग जो रचनात्मक काम करते हैं उन्हें रात में जागना अच्छा लगता है. इससे कोई परेशानी नहीं है बस जब आंख खुले तो सीधे भागम-भाग में नहीं लग जाना है. कुछ पल बैठकर खुद का अवलोकन करना है और कुछ देर, भले ही 10 मिनट को पर ध्यान लगाना है. कपिल शर्मा ने इस शो में रविशंकर से कई मजेदार सवाल भी पूछे, जिन्हें सुनकर गुरुदेव अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

क्यों शादी नहीं करते बाबा

कपिल से सीधे और सपाट अंदाज में उनसे पूछा कि बाबा लोग शादी क्यों नहीं करते हैं? क्या उन्हें भी पत्नियों के तर्क से डर लगता है? वो तरीका क्या है जिससे पत्नियां हमेशा पति की तारीफ करें? कपिल ने एक के बाद एक ऐसे तमाम सवाल श्री श्री रविशंकर ने कपिल के सवाल के जवाब में कहा कि अगर सूरज पश्चिम से निकल आए तो ऐसा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement