कॉमेडियन कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा और मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच की लड़ाई ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब लगता है कि कपिल-सुनील के बीच सब कुछ ठीक हो रहा है. आजतक के खास प्रोग्राम सीधी बात में सुनील ग्रोवर ने बताया कि कपिल और उनके बीच के रिश्ते कैसे हैं. शो में सुनील कहा, 'कपिल और मेरे बीच में ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं है. कोई द्वेष नहीं है. स्नेह ही है. तो पैचअप जैसा कुछ नहीं है. हम कभी भी बात कर सकते हैं. मैं कपिल शर्मा को शो से पहले से जानता था. कॉमेडी सर्कस के शूट के दौरान हम मिले थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'कपिल शर्मा शो मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट है. कपिल शर्मा शो से मुझे बहुत प्यार मिला. इस प्लेटफॉर्म की वजह से मुझे पॉपुलैरिटी मिली. कपिल का शो एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. हम लोगों ने एक साथ बहुत अच्छा काम किया है. भगवान का शुक्र है कि मैं उस प्लेटफॉर्म का हिस्सा था. उस प्लेटफॉर्म के जरिए हम लोगों ने बहुत लोगों को एंटरटेन किया है. बहुत सारे लोगों के चेहरे पर हंसी आई. जब मैं इस शो से अलग हुए किसी भी कारण से मुझे दुख है और रहेगा. हमने साथ में बड़ा मजा किया है. कई चीजें लिखी होती हैं, शायद इतनी ही लिखा था.'
कपिल शर्मा शो को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं सुनील
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
खुशी होती है जब लोग मुझे कैरेक्टर के नाम से जानते हैं-सुनील ग्रोवर
बता दें कि इससे पहले दोनों के बीच के झगड़े को सुलझाने की कोशिश की थी. उन्होंने सुनील ग्रोवर को उनकी फिल्म पटाखा के लिए ट्विटर पर बधाई दी थी. कॉमेडियन ने ट्वीट कर लिखा था- ''बधाई और शुभकामनाएं पाजी. मेरे फेवरेट विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज मैम और पटाखा की पूरी टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.''