इसमें कोई दोराय नहीं है कि जबसे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक साथ स्क्रीन शेयर करना छोड़ा है प्रशंसक इस शानदार जोड़ी को मिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशंसक ये फरमाइश करते नजर आते हैं कि दोनों एक साथ कॉमेडी करें और प्रशंसकों का मनोरंजन करें. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. दोनों ऑन स्क्रीन दोबारा कब नजर आएंगे ये तो पता नहीं मगर हाल ही में दोनों एक समारोह का हिस्सा बने. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
हाल ही में कपिल खुराना की बेटी की शादी के दौरान कई सेलेब्स शामिल हुए. समारोह में मीका सिंह, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भी पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मीका सिंह के साथ सुनील और कपिल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तीनों गा रहे हैं, झूम रहे हैं और नाच रहे हैं. कपिल और सुनील के प्रशंसकों के लिए ये वीडियो बेहद खास है.
Had so much fun @KapilKumria bhaaji .. thank you so much for such a wonderful evening.. bro @KapilSharmaK9 and @WhoSunilGrover God bless you both.. https://t.co/whNpMKa72d
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 13, 2020
पर्दे के पीछे यूं मस्ती करती है कपिल शर्मा के शो की कास्ट, देखें वीडियो
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
सलमान खान की पार्टी में नजर आए थे दोनों
बता दें कि आपसी मनमुटाव के बाद ये कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों कलाकारों को एक साथ किसी मंच पर देखा गया हो. इससे पहले वे पिछले साल सलमान खान की पार्टी में भी नजर आए थे. सुनील ग्रोवर से द कपिल शर्मा शो में दोबारा एंट्री को लेकर कई बार पूछा जा चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान शो में एंट्री के बारे में उन्होंने हंसते हुए कहा था कि- ''अभी तक मुझे ये नहीं पता था कि मैं शो में दोबारा दाखिल हो रहा हूं.'' आगे सुनील ने कहा कि- अभी तो ऐसा कुछ भी नहीं है मगर जब भी ऐसा कुछ होगा मैं खुद आपको इस बारे में बताऊंगा.