scorecardresearch
 

सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' शो अप्रैल से होगा ऑन एयर

कपिल शर्मा का नया शो 'द कपिल शर्मा शो' अप्रैल महीने से सोनी टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर एक बार फिर सभी को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. 'द कपिल शर्मा शो' नाम के इस कार्यक्रम में कॉमेडी कलाकार सुनील ग्रोवर और अली असगर भी उनके साथ नजर आएंगे.

कपिल का कहना है कि उनका मकसद खुशियां फैलाना है और उन्हें उम्मीद है कि यह शो पहले वाले शो (कामेडी नाइट्स विद कपिल ) की ही तरह लोगों को एंटरटेन करेगा. शो के पहले एपिसोड की शूटिंग दिल्ली में दर्शकों के साथ लाइव होगी. कपिल ने कहा, 'जिस तरह का प्यार भारत ने हमें दिया है, इससे मैं और मेरी टीम बहुत खुश हैं. हमारा मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट लाना है और 'द कपिल शर्मा शो' के साथ हम यही करना चाहेंगे.'

यह शो 23 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर शुरू होगा. इसमें कीकू शारदा , नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार होंगे. ये सभी कलाकार 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से जुड़े रह चुके हैं.

Advertisement

के9 और फ्रेम्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित शो के प्रीमियर से पहले, फैन्स को अपने पसंदीदा सितारों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा. इसके लिए कपिल और उनकी टीम कई शहरों में जाएगी. यह यात्रा 5 मार्च को अमृतसर से शुरू होगी. इसके बाद टीम भोपाल (मार्च 11), लखनऊ (16 मार्च) और दिल्ली (अप्रैल के पहले सप्ताह) का रुख करेगी.

चैनल हैड्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह पारिवारिक शो है. उम्मीद है कि यह भारतीय परिवारों के लिए यह डिनर के समय मिल बैठकर देखा जाने वाला शो बनेगा.'

Advertisement
Advertisement