अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को बहुत जल्द देश के राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे.
कपिल शर्मा को देश की सरकार द्वारा चलाए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित करेंगे. कपिल शर्मा जल्द राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे.
जब कपिल शार्मा से इस सम्मान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है कि देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'देश के स्वच्छ भारत अभियान' में हमारे योगदान के लिए हमें न्यौता भेजा है. हर एक इंडियन की तरह मैं भी चाहता हूं कि हमारा देश साफ और हरा भरा रहे और इसके लिए जो मुझसे होगा वो मैं करूंगा.'
कपिल शर्मा जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में कपिल लीड रोल में नजर आएंगे.