स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर 22 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लोगों से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की थी. लेकिन कपिल की ये अपील कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. उन्होंने कॉमेडियन पर सिर्फ अपने राज्य के लिए मदद मांगने का आरोप लगाया.
दरअसल, देश के कई हिस्से इस वक्त बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें पंजाब, असम, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल शामिल हैं. ऐसे में जब कपिल शर्मा ने बाकी राज्यों का जिक्र किए बिना पंजाब के लिए आर्थिक मदद मांगी तो लोगों ने कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
लोगों की आलोचनाओं के बाद कपिल ने अपनी सफाई देते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया.
Punjab floods appeal: pls come forward to support your brothers n sisters 🙏 #punjabfloods #HumanityFirst @Khalsa_Aid @RaviSinghKA @amarpreet_ka pic.twitter.com/b3hEnO5JMY
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 22, 2019
कपिल शर्मा ने लिखा कि ये वीडियो लोगों को मामले की गंभीरता बताने के मकसद से बनाए गए हैं. किसी राज्य को प्राथमिकता नहीं दी गई है. खालसा एड ने हर जगह जाकर लोगों की मदद की है. समस्या है कि कुछ बेवकूफ लोग मदद करने की बजाय सोशल मीडिया पर फालतू के कमेंट्स करते हैं. सबसे पहले एक इंसान बनें और मुश्किल घड़ी में लोगों का साथ दें.
विनती 🙏 pic.twitter.com/fvKHmVVvbg
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 22, 2019
Maharashtra flood appeal: pls come forward to support your own people. Jai Hind 🙏 pic.twitter.com/y6jG8oajRM
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 22, 2019
कपिल के ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए गए हैं. पहले में वे पंजाब के बाढ़ पीड़ित और दूसरे में महाराष्ट्र के लोगों की मदद की अपील कर रहे हैं.
बताते चलें कि इस बार टीवी पर कपिल की वापसी हिट है. इस वीकेंड कपिल के शो में साहो की स्टारकास्ट नजर आएगी. प्रभास के साथ नील नितिन मुकेश और श्रद्धा कपूर धमाल मचाएंगे. शो के प्रोमो वीडियोज रिलीज किए जा चुके हैं.