scorecardresearch
 

जालंधर में कपिल को देखने उमड़े फैंस, सुरक्षा पर खर्च किए लाखों रुपए

12 दिसंबर को कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से शादी कर ली है. 14 दिसंबर को कपिल अपने होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन देंगे.

Advertisement
X
अपने दोस्तों के साथ कपिल शर्मा
अपने दोस्तों के साथ कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर ली है. बुधवार रात कॉमेडियन अपने परिवार के साथ बारात लेकर जालंधर पहुंचे. जब कपिल ने वेडिंग वेन्यू में प्रवेश किया, तो उनके फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा. कपिल को सिक्योरिटी गार्ड्स का सहारा लेना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने सुरक्षा इंतजामों पर 10 लाख रुपए खर्च किए हैं.

कपिल ने शादी से पहले माता की चौकी रखी. शादी में शामिल होने भारती सिंह, सुमोन चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर पहुंचे.

View this post on Instagram

Jalandhar (Wedding Venue) @kapilsharma #KapilSharma #KapilWedsGinni #KapilGinniKiShaadi #KapilKiShaadi #GinniChatrath @ginnichatrath

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapilsharmauniverse) on

शादी के बाद कपिल 14 दिसंबर को अपने होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन देंगे. इसके अलावा एक रिसेप्शन वे फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए 24 दिसंबर को रखेंगे.

Advertisement

कौन हैं गिन्नी, कैसे हुई थी कपिल से मुलाकात?

बताते चलें कि गिन्नी कॉलेज के दिनों से कपिल की दोस्त हैं. दोनों तभी से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ने स्टार वन के सीरियल "हंस बलिए" में साथ हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement