scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की पत्नी ने मीका सिंह के लिए बनाया केक, सेलिब्रेट किया बर्थडे

वीडियो में मीका सिंह केक काटते नजर आ रहे हैं. मीका सिंह कहते हैं कि ये खूबसूरत सा केक गिन्नी भाभी ने बनाया है. थैंक्यू इस सब के लिए. वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने मीका सिंह को बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

Advertisement
X
गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा
गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा

Advertisement

सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने मीका सिंह का बर्थडे स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की है. गिन्नी चतरथ ने मीका सिंह के लिए होममेड केक बनाया है. कपिल शर्मा ने मीका सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं.

गिन्नी ने बनाया मीका सिंह के लिए केक

वीडियो में मीका सिंह केक काटते नजर आ रहे हैं. मीका सिंह कहते हैं कि ये खूबसूरत सा केक गिन्नी भाभी ने बनाया है. थैंक्यू इस सब के लिए. वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने मीका सिंह को बर्थडे विश भी किया है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मीका पाजी. बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं.

बता दें कि मीका सिंह और कपिल शर्मा पड़ोसी हैं. दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कपिल और मीका को साथ में गाते हुए भी कई बार देखा गया है. मीका सिंह कपिल शर्मा के शो में भी कई बार आ चुके हैं.

Advertisement

कोरोना से टली दीपवीर की फिल्म रिलीज, अब वायरल हो रहा रैपअप पार्टी का डांस

कुमार विश्वास ने किया चिंटू का बर्थडे का रिव्यू, बोले- चुस्त स्क्रीनप्ले, गमकता बिहार

वर्क फ्रंट पर, कुछ समय पहले ही मीका सिंह ने अपने फैन्स के लिए एक स्पेशल गाना रिलीज किया था. गाने की थीम लॉकडाउन में दो स्टार्स के प्यार की कहानी थी. गाने में मीका सिंह के साथ टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना नजर आईं. चाहत और मीका एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिखे. इस गाने को क्वारनटीन लव नाम दिया गया. इस पूरे गाने को मोबाइल पर शूट किया गया है. 'क्वारनटीन लव' पुराने गाने बड़े अच्छे लगते हैं का रीमेक वर्जन है.

वहीं कपिल शर्मा इन दिनों पत्नी और अपनी बेटी संग समय बिता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement