scorecardresearch
 

बेटी के जन्म के बाद बदला गिन्नी का लुक, कपिल संग देखने पहुंचीं बागी 3

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हाल ही में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 देखने पहुंचे. यहां नजर आया गिन्नी का नया हेयरस्टाइल.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हाल ही में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 देखने पहुंचे. इस मौके पर कपिल की पत्नी गिन्नी बिलकुल नए अंदाज में नजर आईं. कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ और टाइगर श्रॉफ के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में गिन्नी का न सिर्फ वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है बल्कि उनकी हेयर स्टाइल भी बिलकुल नई है.

कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. तस्वीर के कैप्शन में कपिल ने लिखा- मेरे बहुत टैलेंटेड छोटे भाई टाइगर श्रॉफ को ऑल द बेस्ट. टाइगर श्रॉफ और बागी 3 की पूरी कास्ट को कहना चाहूंगा कि पूरी तरह से पैसा वसूल फिल्म है. जाइए और अपने परिवार के साथ देखिए.

Advertisement

View this post on Instagram

All the very best to my younger bro n very talented @tigerjackieshroff n the entire team of #baaghi3 full paisa wasool movie 🥳🥳🥳 go n watch with ur family #action #romance #comedy #drama all together 🤩 in cinemas tomorrow 🤗

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

तस्वीर में कपिल शर्मा ब्लैक टीशर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं और टाइगर श्रॉफ ने भी ब्लैक कारगो और फुल स्लीव टीशर्ट पहनी हुई है. बात करें गिन्नी चतरथ की तो उन्होंने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है जिसके साथ सिल्वर कलर का हैंड बैग कैरी किया हुआ है. सबसे खास है गिन्नी का हेयर स्टाइल जो अनायरा के जन्म के बाद गिन्नी ने चेंज किया है.

करीना कपूर खान ने किया इंस्‍टाग्राम डेब्‍यू? वायरल हुई ये तस्‍वीरें

कोरोना को लेकर वायरल हो रही ये पावरफुल शॉर्ट फिल्म, क्या आपने देखी?

कब हुआ कपिल की बेटी का जन्म?

गिन्नी ने न सिर्फ अपने बालों का कलर चेंज किया है बल्कि अब उनके बाल पहले से कम कर्ली हैं. गिन्नी पहले जहां अपने बालों को पीछे की तरफ रखा करती थीं वहीं अब वह अपने बालों को आगे की तरफ और साइड में रखती हैं. मालूम हो कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पिछले साल माता-पिता बने हैं. गिन्नी चतरत ने 10 दिसंबर 2019 को अनायरा को जन्म दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement