scorecardresearch
 

पत्नी गिन्नी चतरथ संग तस्वीरें शेयर कर कपिल शर्मा ने दी जन्मदिन की बधाई

19 नवंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ का जन्मदिन है. इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने पत्नी संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे की बधाई दी है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ
कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ

Advertisement

19 नवंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ का जन्मदिन है. इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने पत्नी संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे की बधाई दी है.

इंस्टाग्राम पर गिन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कपिल ने लिखा- मेरी बेस्ट फ्रेंड गिन्नी चतरथ हैप्पी बर्थडे. जल्द तुम मेरे बच्चे की मां बनने वाली हो. ढेर सारा प्यार और दुआएं. हर चीज के लिए तुम्हारा शुक्रिया. #happybirthday #love #celebrations #cake 🎁🍦🎈🎂🎈🧿

View this post on Instagram

Happy bday my best friend @ginnichatrath 🎂n now soon to be my baby’s mother 😍 lots of love n blessings 🤗thank u so much for everything ❤️😇 #happybirthday #love #celebrations #cake 🎁🍦🎈🎂🎈🧿

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बता दें, कपिल शर्मा जल्द पिता बनने वाले हैं. गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. दिसंबर में गिन्नी बच्चे को जन्म देंगी. पिछले दिनों कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा बेबीमून के लिए गए थे. बीते दिनों सामने आई गिन्नी चतरथ की तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साथ देखने को मिलता है. गिन्नी और कपिल घर में आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी एक्साटेड हैं.

Advertisement

नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटेड हैं कपिल की मां

गिन्नी की प्रेग्नेंसी पर एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा था, "मैं बस अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं और अभी के लिए उसके पास रहना चाहता हूं. हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये हमारा पहला बच्चा है लेकिन मेरी मां सबसे ज्यादा उत्साहित है. वो सालों से इस पल का इंतजार कर रही हैं. हम सिर्फ गिन्नी और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."

Advertisement
Advertisement