सोनी टेलीविजन के 'द कपिल शर्मा शो' में अब हमें कपिल के भाई भी नजर आएंगे. आप सोच रहे होंगे कि कपिल के कौन से भाई हैं जो शो में आ रहे हैं, क्योंकि पहले कभी उनके बारे में सुना नहीं, तो हम आपको बता दें कि शो में नए केरेक्टर 'गप्पू' की एंट्री होने वाली है.
कपिल इस शो में 'कप्पू' के नाम से जाने जाते हैं. शो में फन एलिमेंट लाने के लिए कपिल ने अपने इस नए केरेक्टर का फैन्स के साथ परिचय करवाया है. कपिल ने ट्विटर पर इस किरदार की तस्वीर पोस्ट की है. दरअसल नए किरदार 'गप्पू' के रोल में कपिल ही नजर आएंगे. कपिल ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं गप्पू हूं.. मैंने कप्पू का अकाउंट हैक कर लिया है.'
Hi .. This is gappu.. i hacked the account of kappu ;) pic.twitter.com/Hl5q7w2ZVv
— KAPIL (@KapilSharmaK9) July 25, 2016
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा के अलावा अली असगर , सुनील ग्रोवर, किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और उपासना सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. खबरें ये भी आ रहीं थी कि नवजोत सिंह सिद्धू राज्यसभा का पद छोड़ने के बाद यह शो भी छोड़ देंगे क्योंकि उन्हें अपनी इमेज सुधारने की नसीहत दी गई है. लेकिन हाल ही में इस शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस ने इस बात का खंडन किया है.