कॉमेडियन कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' इसी साल 25 सितम्बर को रिलीज होगी.
अक्सर अपने शो 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल ' पर अपनी फिल्म का जिक्र करने वाले कपिल शर्मा अब बॉलीवुड फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे. मशहूर निर्देशक अब्बास मस्तान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अरबाज खान, वरुण शर्मा, एली अवराम और मंजरी फडनिस भी अहम रोल में नजर आएंगे.
इससे पहले कपिल शर्मा को यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'बैंक चोर' भी ऑफर हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से कपिल को उस फिल्म से निकाल दिया गया था. 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म को वीनस रिकॉड्र्स और अब्बास मस्तान प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज किया जाएगा.