हास्य अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' ने तीन दिन में 28.81 करोड़ की कलेक्शन किया है.
#KisKiskoPyaarKaroon has grossed ₹ 18.75 cr on Fri+Sat. Should have a ₹ 30 cr [+/-] opening weekend in India, which is PHENOMENAL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2015
फिल्म को मिली इस सफलता पर कपिल का कहना है कि उन्हें इस तरह की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं है. 'कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल ' के हीरो ने यहां फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर कहा, 'आपकी सराहना से अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे इस तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी.'
कपिल ने कहा, 'इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए सभी का शुक्रिया. 'किस किसको प्यार करूं' की बहुत अच्छी शुरुआत है और उम्मीद है कि यह आने वाले सप्ताह ओर आगे जाएगी.'
अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित 'किस किसको प्यार करूं' में अरबाज खान, एली अवराम, वरुण शर्मा, सिमरन कौर मुंडी और मंजरी फडनिस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
आपको बता दे कि इस फिल्म को समीक्षकों ने कहानी को कमजोर बताते हुए नकार दिया था. लेकिन इस फिल्म की कलेक्शन ने सभी को हैरान की दिया है. हाल ही में फिल्म की कमाई पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर पोस्ट कर किया है.