scorecardresearch
 

कपिल के फैन्स के लिए खुशखबरी, सोनी पर लेकर आ रहे हैं नया शो

जो लोग कपिल शर्मा का शो बंद होने से निराश थे, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. कपिल अपने कई पुराने साथ‍ियों के साथ एक बड़े चैनल पर जल्द ही नया शो लेकर आने वाले हैं.

Advertisement
X

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बारे में यह खबर पढ़ते ही उनके फैन्स के बीच यकीनन खुशी की लहर दौड़ जाएगी. क्योंकि अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों का दिल जीतकर कामयाबी के शिखर को छूने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द अपना नया शो लेकर आ रहे हैं.

इस शो को सोनी टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा. शो का नाम है 'कॉमेडी स्टाइल'. कपिल के इस नए शो की घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि उनके को-स्टार और गुत्थी के किरदार ने मशहूर हुए सुनील ग्रोवर ने फेसबुक पेज पर की.

सुनि‍ल ग्रोवर ने अपने स्टेट्स में लिखा, "Comedy Style = Kapil Sharma & Sunil Grover grin :) Soon on Sony :)' कॉमेडी स्टाइल में कपि‍ल शर्मा और सुनील ग्रोवर जल्द नजर आएंगे सोनी पर.'

कपिल की टीवी पर वापसी वाकई उनके फैन्स के लिए एक खास तोहफा साबित होगी क्योंकि कलर्स पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की जगह आ रहे 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में दर्शकों की दिलचस्पी उतनी नहीं बन रही है. यही नहीं, कपिल के फैन्स की ओर से सोशल मीडिया पर 'कॉमेडी नाइट्स लाइव शो' की जमकर आलोचना हो रही है.

Advertisement

इस शो को हिट बनाने की जुगत में शो की कास्ट कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुदेश लहरी और सिद्धार्थ सागर जी जान से जुटे नजर आ रहे हैं. लेकिन फिर भी कपिल की कॉमेडी के मुकाबले वे फीके ही नजर आ रहे हैं.

वैसे कपिल ने पहले ही एक इंटरव्यू में यह कहा था कि नए शो के लिए उनकी बात स्टार प्लस और सोनी टीवी से चल रही है और उन्होंने यह भी तभी स्पष्ट कर दिया था कि वह टीवी पर वापसी जरूर करेंगे. बहरहाल कपिल ने अपना वादा पूरा किया और वह जल्द सोनी टीवी पर दर्शकों को एक बार फिर गुदगुदाने के लिए तैयार हैं.

फिलहाल इस शो के ऑन एयर होने की तारीख और कास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि हमें हंसाने के लिए यह शो जल्दी ही ऑन एयर होगा.

Advertisement
Advertisement