scorecardresearch
 

कपूर फैमिली का ऐलान- 8 मई को होगी सोनम कपूर की शादी

आखिरकार अनिल कपूर के परिवार ने सोनम कपूर की शादी की आधिकारिक पुष्ट‍ि कर दी है. सोनम कपूर 8 मई, 2018 को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करेंगी.

Advertisement
X
सोनम अपने होेने वाले पति आनंद आहूजा के साथ.
सोनम अपने होेने वाले पति आनंद आहूजा के साथ.

Advertisement

आखिरकार अनिल कपूर के परिवार ने सोनम कपूर की शादी की आधिकारिक पुष्ट‍ि कर दी है. सोनम कपूर 8 मई, 2018 को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करेंगी.

ये अनिल कपूर के परिवार की दूसरी पीढ़ी की पहली शादी होगी. पहले ये शादी उदयपुर में डेस्ट‍िनेशन वेडिंग के रूप में होने वाली थी, लेकिन बाद में मुंबई में ही होना तय हुआ. कपूर और आहूजा परिवार ने शादी की घोषणा करते हुए कहा है कि ये उनके लिए खुश और गर्व का विषय है. शादी 8 मई को मुंबई में होगी. हम गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए.'

सोनम की शादी में रणवीर और अर्जुन इस गाने पर करेंगे डांस!

कहां होगी शादी

सोनम-आनंद की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित हैरिटेज हवेली में होगी. एक्ट्रेस की शादी में 3 बड़े फंक्शन होंगे. जिनमें मेहंदी, संगीत और शादी शामिल हैं. ये तीनों ही इवेंट अलग-अलग जगह होंगे.

Advertisement

खबरों की मानें तो संगीत सेरेमनी सोनम की बेस्ट फ्रेंड संयुक्ता नायर के फाइव स्टार होटल, द लीला में होगी. फराह खान संगीत फंक्शन को कोरियोग्राफ करेंगी. अनिल कपूर, सुनीता कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे.

घर में शादी, सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी!

नहीं छपेगा वेडिंग कार्ड

खबर है कि उनकी शादी में वेडिंग कार्ड नहीं छपेंगे. कार्ड ना छापने का ये फैसला खुद सोनम कपूर का है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और आनंद कागज के संरक्षण में विश्वास रखते हैं. उनका मानना है कि शादी के कार्ड में कागज की बहुत बर्बादी होगी. इसलिए उन्होंने अपने परिवार को वेडिंग कार्ड न छपवाने के लिए कहा है. इसकी जगह उन्होंने ई-इंवाइट तैयार करवाया है, जिसे सबको भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement