scorecardresearch
 

शाहरुख-सलमान की वो फिल्म, जिसे बनने से पहले डायरेक्टर के सिवा सब ने समझा फ्लॉप

क्या आपको पता है कि एक समय था जब करण अर्जुन लगभग नहीं बनने की कगार पर आ गई थी? डायरेक्टर राकेश रोशन कि इस पुर्नजन्म पर बनी कहानी पर बहुत से लोगों को भरोसा नहीं था. इसके अलावा एक्टर्स को अपनी अलग दिक्कतें भी थीं.

Advertisement
X
सलमान खान और शाहरुख खान
सलमान खान और शाहरुख खान

Advertisement

सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म करण अर्जुन को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं लेकिन आज भी दर्शकों इसके डायलॉग और गाने याद हैं. 'मेरे करण अर्जुन आएंगे, जरूर जाएंगे.' ये वो डायलॉग है, जिसका इस्तेमाल लोग आज भी मस्ती-मजाक में कर ही लेते हैं.

आखिर कौन राखी की दर्द भरी आवाज और ये बंधन तो गाते सलमान खान और शाहरुख खान के चेहरों को भूल सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय था जब करण अर्जुन लगभग नहीं बनने की कगार पर आ गई थी? डायरेक्टर राकेश रोशन कि इस पुर्नजन्म पर बनी कहानी पर बहुत से लोगों को भरोसा नहीं था. इसके अलावा एक्टर्स को अपनी अलग दिक्कतें भी थीं.

माना जाता है कि शाहरुख खान और अजय देवगन को सबसे पहले इस फिल्म में साथ लिया गया था. शाहरुख, करण का रोल करना चाहते थे और अजय, अर्जुन का. लेकिन जब राकेश रोशन ने उनकी ये बात मानने से इनकार कर दिया तो दोनों ने फिल्म छोड़ दी. इसका कारण ये भी था कि दोनों एक्टर्स फिल्म की कहानी से संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद राकेश ने सलमान खान और आमिर खान को अपनी फिल्म में लिया. जब शाहरुख को पता चला कि सलमान और आमिर फिल्म में हैं तो वे राकेश रोशन के पास वापस लौटे.

Advertisement

राकेश रोशन की कहानी पर नहीं था भरोसा

राकेश रोशन ने एक दफा खुद इस किस्से को सुनाया था. उन्होंने बताया, 'फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद शाहरुख खान और अजय देवगन थे. लेकिन जो रोल मैंने उन्हें दिए थे वे उससे खुश नहीं थे और उन्हें आपस में बदलना चाहते थे. शाहरुख, करण का रोल करना चाहते थे और अजय अर्जुन का. मैंने मना किया तो दोनों ने फिल्म छोड़ दी. असल में उन्हें फिल्म की कहानी और पुर्नजन्म के एलिमेंट से दिक्कत थी.

सिर्फ उन्हें ही नहीं मेरी जान पहचान के कई लोगों को इस कहानी से दिक्कत थी. मेरे दोस्त और मेरे क्रू में काम करने वाले लोगों को भी ये कहानी रास नहीं आई थी. लव स्टोरी में ऐसा होता था और लोगों को वो पसंद भी आई थीं. लेकिन करण अर्जुन, एक मां और उसके बेटों की कहानी थी, जिसमें पुर्नजन्म दिखाया जाने वाला था. मुझे अपने विषय पर पूरा भरोसा था. मैंने लोगों से कहा था कि एक मां के बेटों को जिसकी बेरहमी से हत्या की गई हो, अगर उनकी मां कहे कि 'मेरे बेटे आएंगे' तो वो जरूर आएंगे. भले ही वो मंगल गृह से ही क्यों ना आएं और जनता को ये बात पसंद आएगी.

Advertisement

मुझे मेरी इस बात पर विश्वास था, लेकिन मेरे एक्टर्स को नहीं था. तो उन्होंने मेरी फिल्म को छोड़ दिया. मैंने फिर सलमान खान और आमिर खान को फिल्म ऑफर की. दोनों ने हां बोल दिया, लेकिन आमिर ने कहा कि वे उस समय कोई दूसरी फिल्म कर रहे हैं तो 6 महीने बाद ही मेरे साथ काम कर पाएंगे. जब शाहरुख को पता चला कि फिल्म में सलमान और आमिर काम करने जा रहे हैं तो वो मेरे पास वापस आए. उन्होंने मुझसे माफी मांगी और कहा कि वो इस फिल्म को करना चाहते हैं.

उनकी डेट्स मुझे मिल गईं तो मैंने आमिर से बात की और उन्हें सिचुएशन समझाई. ऐसे में आमिर खान समय गए और इस तरह मुझे मेरी फिल्म के हीरो मिले. मैंने शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग अंकल में पहले काम किया था, आप कह सकते हैं कि मैंने उन्हें ब्रेक दिया. वैसे शाहरुख आखिर तक फिल्म की कहानी को लेकर डाउट में थे. उन्होंने मुझसे कहा था, 'राकेश जी आप जो मुझे कह रहे हो मैं कर रहा हूं, लेकिन मैं अभी भी कहानी को लेकर संतुष्ट नहीं हूं. बाद में जब फिल्म सुपरहिट हुई तो उन्होंने मुझसे माफी मांगी और इस बात को माना कि मेरी सोच ठीक थी.'

Advertisement

अगर करण अर्जुन हिट ना हुई होती तो जाने कैसा होता. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस फिल्म ने इतिहास रचा था और आज इसे कल्ट क्लासिक के रूप में देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement