scorecardresearch
 

'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे करण-बिपाशा

कपिल शर्मा के जाने माने शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर और करण सिंह ग्रोवर.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड की नई नवेली शादीशुदा जोड़ी करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु जल्द कपिल शर्मा के फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले हैं.

शो के सेट से सूत्र ने कहा, 'करण और बिपाशा 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर दिखाई देंगे. इस खास एपिसोड की शूटिंग जल्द होगी. वहीं कपिल और उनकी टीम का कहना है कि यह एपिसोड हंसी और रोमांस से भरपूर होगा.' तो इस बार कपिल के शो पर इस रोमांटिक कपल की एंट्री शो के माहौल को रामांटिक बना देगी. देखते हैं कपिल अपने जुमलों से इस बार किस अंदाज में इस जोड़ी के साथ साथ दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे.

30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे करण-बिपाशा शादी के बाद पहली बार किसी शो पर नजर आएंगे. शादी के बाद दोनों स्टार्स की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री देखना मजेदार रहेगा.

Advertisement
Advertisement