scorecardresearch
 

जब करण को गिराने के बाद छात्र ने पूछा- तू वाकई सनी देओल का ही बेटा है?

पिता सनी देओल और दादा धर्मेंन्द्र. जाहिर है करण देओल सुपरस्टार फैमिली में पैदा होने के चलते बचपन से ही चर्चा में रहे होंगे लेकिन रईस और मशहूर परिवार में पैदा होने के सिर्फ फायदे ही नहीं नुकसान भी हैं.

Advertisement
X
करण देओल और सनी देओल
करण देओल और सनी देओल

Advertisement

सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. जाहिर है, पिता के तौर पर सनी देओल और दादा के तौर पर धर्मेंद्र की वजह से वे काफी प्रोटेक्टिव माहौल में पले-बढ़े हैं. करण देओल अपनी प्रीविलेज्स को स्वीकारते भी हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने सुपरस्टार फैमिली में पैदा होने के नेगेटिव इफेक्ट्स के बारे में बात की है.

फेसबुक पेज हयूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में करण ने बताया, "स्कूल की मेरी पहली याद पहली क्लास से है. हमारा एक स्पोर्ट्स कंपटीशन हुआ करता था और मैं एक रेस में भाग ले रहा था. मैं वहां खड़ा था और कुछ बड़ी क्लास के बच्चों ने मुझे घेर लिया."

करण ने बताया, "एक ने मुझे उठाया और सबके सामने नीचे पटक दिया. फिर मुझसे पूछा तू वाकई सनी देओल का बेटा है? क्योंकि तू तो फाइट भी नहीं कर पा रहा. मुझे उस समय काफी शर्मिंदगी हुई थी."

Advertisement

करण ने कहा, "लेकिन इसके बाद भी मेरे लिए चीजें खास बेहतर नहीं हुई. या तो बच्चे मुझे जज करते या मेरा मजाक उड़ाते और यहां तक की टीचर्स भी ऐसा ही कर रहे थे. एक बार जब मैंने अपना असाइनमेंट ठीक से नहीं बनाया तो एक टीचर ने आकर मुझसे कहा था कि तुम सिर्फ अपने पिता के चेक सही लिख सकते हो और कुछ नहीं."

View this post on Instagram

Thank You for the feature @officialhumansofbombay ・・・ “The first memory I have of school, was when I was in 1st grade. We had a sports competition and I was taking part in a race. I was standing there, when suddenly a few older boys surrounded me. One of them lifted me up, and in front of everyone, smacked me down. He then asked me, ‘Are you sure you’re Sunny Deol’s son? You can’t even fight back’. I was so embarrassed. It didn’t get any easier from there. Most kids would either judge me or make fun of me, and even the teachers were the same. Once when I didn’t do well in an assignment, in the middle of the class, a teacher came up to me and said, ‘You’re only capable of writing your dad’s cheques, and nothing else.’ My mom was my only support through all of this, she kept telling me, ‘They’re saying these things because that’s how they are as people, it says nothing about you.’ And that kept me going. It was tough but I had to stand up for myself, and answer back instead of giving up and backing down. I had to understand that no one else, but me had the right to decide my worth. I think my turning point was when my school was hosting a talent competition, and I decided to take part. I realised that this was a chance to prove myself. I spent night after night, preparing a rap -- because that’s the only thing I knew I was good at. On the day, I remember walking up on that stage, and there was a sea of people, with all eyes on me. But I took a deep breath, and performed my heart out. All the years of being bullied, of being ridiculed, of being identified as nothing else but ‘Sunny Deol’s son’, came out when I was up on that stage. The audience was cheering me on too -- I felt so liberated; like I’d finally broken free from the shackles. It took time, but that moment changed my life. I realised that sometimes, it doesn’t take people, and situations, to make your life better. It takes a strong belief in yourself, the power to see yourself for who you are, and not the way others want you to be. You’re not made to fit into moulds, you’re made to create your own identity -- one that’s unlike anybody else’s.”

Advertisement

A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) on

करण ने कहा, इन सबके बीच मेरी मां ने मेरा बहुत समर्थन किया. वो मुझे कहती थीं कि वे ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वे इंसान के तौर पर ऐसे ही हैं. लेकिन इनसे तुम्हारे कैरेक्टर पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. मां की बात सुनकर मुझे हिम्मत मिलती. मुझे एहसास हुआ कि कोई और नहीं बल्कि मुझे खुद अपने आपको साबित करना होगा.

करण ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट आया जब मेरे स्कूल में एक टैलेंट प्रतियोगिता हुई और मैंने उसमें भाग लेने का फैसला किया. इस शो के लिए मैंने काफी दिन अपने रैप पर मेहनत की. क्योंकि मैं उस समय तक केवल रैप में ही अच्छा था. मुझे याद है, मैं स्टेज पर पहुंचा था और लोगों का हुजूम वहां मौजूद था, लेकिन मैंने गहरी सांस ली और अपनी परफॉर्मेंस शुरू की और थोड़ी ही देर बाद ऑडियंस भी मुझे सपोर्ट कर रही थी."

"उस क्षण ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. मुझे एहसास हुआ कि आपकी जिंदगी लोगों या परिस्थितियों के चलते नहीं, बल्कि अपने आप में विश्वास रखने के चलते चीजें बेहतर होती हैं. आप एक ढांचे में फिट होने के लिए नहीं बने हैं बल्कि अपनी खुद की आइडेंटिटी की तलाश करने के लिए बने हैं."

Advertisement
Advertisement