हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट करके कहा है कि 1989 में बनी फिल्म 'राम लखन' का जल्द ही रीमेक आप सबके सामने होगा. 'राम लखन 2016' नाम की इस फिल्म के लिए मुक्ता आर्ट्स के साथ डायरेक्टर करन जौहर और डायरेक्टर रोहिद शेट्टी ने हाथ मिलाया है.
Here's the big announcement! Rohit Shetty & Karan Johar, in association with Mukta Arts, present RAM LAKHAN in 2016. pic.twitter.com/cGR5YdWkFL
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 22, 2014
Rohit Shetty Dharma productions and Mukta Arts come together to remake an iconic blockbuster!!!! pic.twitter.com/HBGCGJhPAR
— Karan Johar (@karanjohar) August 22, 2014
'राम लखन' (1989) में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के रीमेक में भी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को लीड रोल के लिए साइन किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने अभी फिल्म के एसोसिएशन और फिल्म की रिलीज डेट के बारे ही जानकारी दी है. अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर यह फिल्म 2 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी.