scorecardresearch
 

शादी में करण, श्वेता बच्चन ने किया डांस, मां जया बच्चन ने उतारी नजर

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब पहुंचे.

Advertisement
X
श्वेता बच्चन-करण जौहर
श्वेता बच्चन-करण जौहर

Advertisement

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब पहुंचे. इस पार्टी में सेलेब्स ने जमकर डांस किया. पार्टी के कई वीडियो सोशलमीड‍िया पर वायरल हुए हैं. पार्टी में सबसे खास परफॉमेंस करण जौहर ने दी.

वेडिंग रिसेप्शन में दिखा सोनम-सारा-ऐश्वर्या का इंडियन ग्लैमर लुक

When the director is better than any actor. @karanjohar #rockstar #fullyfilmi #talentagency #bollywood #poutorgetout

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने राधा तेरी चुनरी पर जबरदस्त डांस किया. करण का डांस देख वहां मौजूद जया बच्चन और अन‍िल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने करण की नजर उतारी.  बी टाउन पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को कई मौकों  पर देखा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में कभी एंट्री भी नहीं की. लेकिन इस पार्टी में श्वेता पहली बार डांस फ्लोर पर डांस करते नजर आईं. श्वेता ने शादी में जरूर आना फिल्म के पल्लू लटके गाने पर डांस किया. डांस देख पार्टी में मौजूद सेलेब झूम उठे. जया बच्चन ने करण के बाद श्वेता की भी नजर भी उतारी.

Advertisement

सात समंदर पार... गाने पर सारा अली का डांस, वीड‍ियो Viral

बता दें करण जौहर और श्वेता बच्चन बॉलीवुड टाउन में बेस्ट फ्रेंड हैं. हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो में आकर दोनों ने एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ के कई राज खोले थे.

She's got em in her genes! Super fun #shwetabachchan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

इस वेड‍िंग रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. पार्टी में ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, सारा अली खान ने काफी खूबसूरत नजर आईं. 

Advertisement
Advertisement