पहली बार करण जौहर, सलमान खान और अक्षय कुमार फिल्म के लिए साथ हो रहे हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार एक्टिंग करेंगे और फिल्म को डायरेक्ट करेंगे करण जौहर, तो ऐसा नहीं है.
'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का
दरअसल करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि वो और सलमान मिलकर एक फिल्म प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म के हीरो होंगे अक्षय कुमार. फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे और फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
Supremely excited to coproduce with @BeingSalmanKhan #SKF on a film starring @akshaykumar directed by Anurag Singh...releasing 2018! pic.twitter.com/QAUrcecxjx
— Karan Johar (@karanjohar) January 2, 2017
Truly a fraternity feeling when friends come together to make a special film!!! pic.twitter.com/Q2dgM8yEvG
— Karan Johar (@karanjohar) January 2, 2017
कुछ समय पहले सलमान खान, अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' के टीजर लॉन्च के मौके पर बिन बुलाए पहुंच गए थे और वहां उन्होंने अक्षय की काफी तारीफ भी की थी. मजेदार बात ये है कि उस इवेंट को करण ही होस्ट कर रहे थे.
बिन बुलाए '2.0' के फर्स्ट लुक के लॉन्च पर पहुंचे सलमान
दूसरी तरफ अभय अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ 'कॉफी विद करण ' में भी पहुंचे थे. वहां भी दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही थी. लगता है तीनों की दोस्ती इस फिल्म के जरिए एक लेवल आगे ही पहुंच जाएगी.