बॉलीवुड में अभी तक जया बच्चन, हेमा मालिनी, शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने फिल्मों में दिखाए जाने वाले आइटम नंबरों का विरोध किया है. अब इस लिस्ट में फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने अपनी फिल्मों में आइटम नंबर यूज करने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि आगे वो अपनी किसी फिल्म में ऐसा नहीं करेंगे.
करण ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री को पर्दे पर दिखाई जाने वाली चीजों के लिए सतर्क रहना चाहिए. मैं आइटम नंबरों के लिए माफी मांगता हूं. मुझसे यह गलती अब दोबारा नहीं होगी. बतौर फिल्ममेकर मैंने ये गलतियां की हैं, लेकिन आगे मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा.'She The People ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और आइटम नंबर के बारे में बात की है.
पद्मावती पर करण जौहर बोले- मेरा चुप रहना ठीक, बोला तो होगा विवाद
आपको लगता है कि यह गाना सुपरहिट है और हीरोइन भी सेक्सी और गॉर्जियस है. आप सोचते हैं कि आइटम नंबर फिल्म में रख लेना चाहिए, लेकिन गाने में जब 1000 लड़के एक लड़की को ऐसे देखते हैं तो यह अच्छा उदाहरण पेश नहीं करता.
करण ने कहा- जब हम फिल्म में दिखाते हैं कि लड़का प्यार में लड़की को फॉलो कर रहा है तो यह पीछा करना भी कहलाता है.
आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'अग्निपथ' में कटरीना कैफ ने 'चिकनी चमेली' और 'ब्रदर्स' में 'मेरा नाम मैरी है' में करीना कपूर ने आइटम नंबर किया था.
सेक्सअुल ओरिएंटेशन पर करण जौहर: मैं जो हूं, उस पर मुझे गर्व है
करण ने बॉलीवुड में हीरोइनों को हीरो से कम पैसे मिलने की बात पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा- जब शाहरुख खान की फिल्म X अमाउंट कमाती है तब आपको पता होता है कि उन्हें इतना पैसा क्यों मिलता है. अगर किसी हीरोइन की फिल्म इतना कमाएगी तो उसे भी इतने पैसे मिलेंगे. अब आप बहस करेंगे कि महिलाओं को मौका क्यों नहीं मिलता. हां, यह बहस का मुद्दा है.
करण को विश्वास है कि धीरे-धीरे इंडस्ट्री में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा- सब बदल रहा है. आने वाला समय कंटेंट का है. उदाहरण के तौर पर 'वंडर वुमेन' को देखिए.