scorecardresearch
 

जाह्नवी, सारा और अनन्या में बेहतर कौन? करण जौहर ने दिया ये जवाब

करण जौहर ने उस सवाल का जवाब दिया है, जिसमें उन्हें अपने तीन स्टूडेंट जाह्नवी, सारा और अनन्या में से बेस्ट को चुनना था.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

करण जौहर बॉलीवुड में नए गॉडफादर बन गए हैं. उन्होंने कई नए चेहरों को लॉन्च किया है. जाह्नवी कपूर को वे धड़क से लॉन्च कर चुके हैं. चंकी पांडे की बेटी अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगी और सारा अली खान मूवी सिंबा में.

गुरु पूर्णिमा पर वरुण धवन ने छुए करण जौहर के पैर, लिया आशीर्वाद

हाल ही में जब डायना पेंटी ने रेडियो शो 'कॉलिंग करण' में करण जौहर से पूछा कि जाह्नवी, सारा और अनन्या में से उनकी सबसे बड़ी खोज कौन हैं? साथ ही इन तीनों में सबसे ज्यादा प्रोमिसिंग कौन हैं? करण ने इस मुश्क‍िल सवाल का समझदारी से जवाब दिया.

करण ने कहा- ''ये कठिन सवाल है. मैं कैसे इसका जवाब दे सकता हूं. तीनों बहुत टैलेंटेड हैं और इनका करियर बेहद ब्राइट है. मुझे नहीं लगता कि ये सवाल मुझसे पूछने के लिए सही है."

Advertisement

रेड‍ियो शो पर वर्जिनिटी पर बोले करण जौहर, 'ये र‍िश्ते का आधार नहीं'

करण जौहर पिछले द‍िनों अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आए थे. हाल ही में करण से उनके र‍ेड‍ियो शो पर वर्जिनिटी को लेकर सवाल किया गया. इस पर करण ने साफ कह द‍िया, ''ये कभी र‍िश्ते का आधार नहीं होना चाहिए.'' बता दें करण के रेड‍ियो शो में इस बार चर्चा का टॉप‍िक 'बोल्ड लव एडवाइज' था.

करण ने कॉलर को सलाह देते हुए कहा, "किसी भी रिश्ते की शुरूआत 'बेहूदी उम्मीदों' के साथ नहीं होनी चाहिए. लोगों को वर्जिनिटी को आधार बनाना बंद करना चाहिए और किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी सेक्सुअल लाइफ से राय न बनाएं."

Advertisement
Advertisement