अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज होने वाली है और उससे पहले ही उनकी दूसरी फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. अक्षय का पगड़ी लुक सामने आने के बाद से ही मूवी की एक्ट्रेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. करण जौहर ने इस राज से पर्दा उठाते हुए यह बता दिया है कि इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस होंगी.
The lead actress in #KESARI is ........PARINEETI CHOPRA! @ParineetiChopra pic.twitter.com/kP2VV1fqp9
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2018
हाल ही में परिणीति की गोलमाल फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में उनके हाथ अक्षय के साथ मूवी का होना किसी जैकपॉट जैसा है. अक्षय कुमार की फिल्में बैक टू बैक हिट होने के साथ कमाई भी अच्छी कर रहीं हैं.
केसरी लुक हुआ इंटरनेट पर वायरल
अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर इस लुक को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, मुझे इस फोटो को शेयर करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. मैं अपने साल की शुरुआत केसरी के साथ कर रहा हूं. यह मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. आप सबकी शुभकामनाएं चाहिए.
बता दें कि अक्षय, शुक्रवार से करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. अक्षय की इस फिल्म की घोषणा साल 2017 की शुरुआत में हुई थी और उस समय यह फिल्म अक्षय, करण और सलमान मिलकर बनाने वाले थे. यह फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय लीड रोल में हैं. वहीं सलमान और करण इसे प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन साल के आखिर में सलमान ने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया.
बता दें कि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर इस समय बॉलीवुड में तीन फिल्में बन रही हैं. एक फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में तो दूसरी में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा तीसरी फिल्म में अजय देवगन सारागढ़ी की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे.
क्या है सारागढ़ी की कहानी
सारागढ़ी युद्ध 12 सिंतबर 1897 में हुआ था. ब्रिटिश इंडियन आर्मी की अफगान ओराकजई के योद्धाओं के साथ जंग हुई थी. ये जंग इसलिए भी बहुत मशहूर है क्योंकि 21 सिक्खों ने अपनी पोस्ट बचाने के लिए 10,000 अफगानियों से युद्ध किया.