साल 2018 न सिर्फ मेगा वेडिंग्स के लिए मशहूर रहा बल्कि इसमें सेलेब्रिटी कपल्स का लिंकअप भी लगातार सुर्खियों में बना रहा. प्रियंका चोपड़ा जहां निक जोनस संग शादी के बंधन में बंध गईं तो उधर दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से इटली में रॉयल अंदाज में शादी कर ली.इन सबसे इतर रणबीर सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग रिलेशनशिप में आ गए. दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते नजर आएंगे.
हाल ही में फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर नेहा धूपिया के रेडियो शो पर पहुंचे जहां उनसे रणबीर-आलिया को लेकर सवाल किया गया. नेहा ने पूछा कि यदि आपको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए कोई गाना डेडिकेट करना हो तो आप कौन सा गाना डेडिकेट करेंगे. इस पर करण जौहरने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के टाइटल ट्रैक का नाम लिया.
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर कपूर ने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में लीड रोल प्ले किया था. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शुरू में तो अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की थी लेकिन बाद में खुलकर इस बात को स्वीकार किया कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं.आलिया रणबीर के प्रति अपनी भावनाओं को पहले ही खुलकर स्वीकार कर चुकी थीं और रणबीर ने भी देर सबेर यह कह ही दिया कि वह आलिया को पसंद करते हैं लेकिन अभी यह शुरुआत भर है.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा कि यह जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आएगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी होंगे जो कि अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.
View this post on Instagram