फिल्म निर्माता करन जौहर 'बॉम्बे वेलवेट' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. फिल्म के निर्माता ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार के लिए मेहनताना नहीं लिया. सराहना की निशानी के रूप में सह निर्माता फैंटम फिल्म्स (अनुराग कश्यप और विकास बहल) ने करण को दोस्ती की प्रतीक के तौर पर 11 रुपये का एक बहुत बड़ा चेक भेजा.
बहल ने एक बयान में कहा, 'हां, उन्होंने मेहनताना नहीं लिया, क्योंकि यह फिल्म उनका जुनून था. पूरी टीम उनका कर्जदार रहेगी.'
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के सह निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियो और फैंटम फिल्म्स हैं. इससे पहले करन ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' व 'लक बाई चांस' में छोटी सी भूमिका की है.