आप जल्द ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन को एकसाथ स्क्रीन शेयर करते देखेंगे. ये दोनों स्टार्स करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ड्राइव' में नजर आने वाले हैं.
करण जौहर ने ट्वीट करके जानकारी दी और दोनों इन दोनों स्टार्स की एक तस्वीर भी शेयर की. करण ने लिखा, 'तरुण मनसुखानी निर्देशित 'ड्राइव'... सुशांत और जैकलिन की फिल्म की शूटिंग आज (बुधवार) से शुरू.'
The FRANCHISE FUN begins....DRIVE directed by @Tarunmansukhani starring @itsSSR and @Asli_Jacqueline starts today!!The first of the series! pic.twitter.com/QLnZhTVNSx
— Karan Johar (@karanjohar) March 1, 2017
करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे और तरुण मनसुखानी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. आपको बता दें कि तरुण मनसुखानी ने आखिरी बार फिल्म 'दोस्ताना' को डायरेक्ट किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
सुशांत जल्द ही फिल्म 'राबता' में भी नजर आनेवाले हैं. वहीं जैकलीन की बात करें तो वे जल्द ही 'जुड़वा 2' में नजर आएंगी. फिल्म में वरुण धवन और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं.