scorecardresearch
 

सलमान खान की वो फिल्म जिसने करण जौहर की ज़िंदगी बदल दी थी

सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन साल 1994 में रिलीज हुई थी. करण जौहर ने ये फिल्म देखने के बाद ही फैसला कर लिया था कि वे फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. इस फिल्म के रिलीज़ होने के दो दशक बाद करण ने फिल्म के लिए स्पेशल नोट भी ट्विटर पर शेयर किया था.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

करण जौहर की हाल ही में प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म कलंक रिलीज़ हुई है. फिल्म को दर्शकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है. अपनी फिल्मों में भव्य सेट्स और खालिस मनोरंजन के लिए मशहूर करण जौहर ने भले ही इस फिल्म को डायरेक्ट ना किया हो, लेकिन मल्टीस्टारर फिल्म में मौजूद ड्रामा, एक्शन और इमोशन्स का मिश्रण करण जौहर मार्का सिनेमा की ही याद दिलाता है. यही कारण है कि अपने टीनेज सालों में उन्हें एक ऐसी ही फिल्म का डायरेक्टर बनने के लिए मोटिवेट किया था और ये सलमान खान की फिल्म थी.   

सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' साल 1994 में रिलीज हुई थी. करण जौहर ने ये फिल्म देखने के बाद ही फैसला कर लिया था कि वे फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. इस फिल्म के रिलीज़ होने के दो दशक बाद करण ने फिल्म के लिए स्पेशल नोट भी ट्विटर पर शेयर किया था. 'हम आपके हैं कौन' ने सलमान खान के करियर को भी एक नई रफ्तार दी थी.

Advertisement

इस फिल्म के साथ ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या और सलमान खान के रिश्ते में भी एक नया आयाम देखने को मिला था. ये फिल्म एक दौर में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में सलमान और माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे और आलोकनाथ जैसे सितारे नज़र आए थे.

View this post on Instagram

Floral summers !! Styled by @nikitajaisinghani in @dhruvkapoor 🌸🌼🌺

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

#Kalank!!!!! Tomorrow!!!!!!❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इस फिल्म में दिखाए गए फैमिली, वैल्यू और परंपराओं को देखकर करण काफी प्रभावित हुए थे और इस फिल्म ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था. इसी फिल्म के चलते ही उनकी फिल्मों में परंपराओं और फैमिली वैल्यूज़ के साथ ही साथ एंटरटेनमेंट और इमोशन्स का डोज़ भरा रहता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रोड्यूसर के तौर पर करण जौहर की कलंक रिलीज़ हुई है, इसके बाद उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज़ होने जा रही है.

इसके अलावा वे मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का निर्देशन करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement