बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करन जौहर, लेकिन उन्हें जिंदगी में सिंगल होने का दुख कभी-कभी होता है.
दरअसल, बीती रात करण जौहर ने एक ट्वीट किया, 'मैं जब लिफ्ट में जाता हूं तो लोग एक दूसरे को 'किस' करते हुए नजर आते हैं, सिंगल होना बहुत बुरा है, और लोग दुखती रग पर हाथ भी रखते हैं.'
I keep walking into people kissing in elevators...bad enough being single and then the world rubs it in!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) February 8, 2016
वैसे पिछले सालों में कई बार करण जौहर और एकता कपूर की शादी की खबरें आती थी लेकिन इन दिनों ऐसा कुछ सुनाई नहीं पड़ता.
हम तो बस यही कहेंगे की करण आपकी 43 की उम्र हो चुकी है, सलमान खान के नक्शे कदम पर ना चलकर शादी कर लें, नहीं तो ये सवाल आजीवन आपको सताता रहेगा.