scorecardresearch
 

First poster: करण की 'कलंक' में माधुरी, संजय दत्त और आलिया भट्ट

करण जौहर की एपिक ड्रामा फिल्म कलंक का पहला पोस्टर जारी. फिल्म में माधुरी दीक्षि‍त, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा नजर आएंगे और कई बड़े सितारे.

Advertisement
X
 माधुरी दीक्षि‍त, संजय दत्त, आलिया भट्ट
माधुरी दीक्षि‍त, संजय दत्त, आलिया भट्ट

Advertisement

करण जौहर के ड्रीम प्रोजक्ट की पहली झलक जारी कर दी गई है. दमदार मल्टी स्टारर फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर करण जौहर एक बार फिर इसी कंसेप्ट के साथ फिल्म कलंक लेकर लौटें हैं. करण की इस फिल्म में माधुरी दीक्षि‍त, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इंडस्ट्री के और भी कई स्टार्स नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म के जारी पहला पोस्टर काफी सस्पेंस नजर आ रहा है.

21 साल बाद पर्दे पर माधुरी संग दिखेंगे संजय, पहले छोड़ दी थी फिल्म

15 साल पुराना करण जौहर का सपना होगा पूरा

रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर इस फिल्म को बनाने का इंतजार पि‍छले 15 साल से कर रहे थे. इस फिल्म को बनाने का आइडिया करण और उनके पिता यश जौहर ने 15 साल पहले बुना था. इसे फिल्म को ए‍क एपिक ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म को तीन बड़े बैनर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं जिनमें धर्मा प्रोडथक्शंस, फॉक्स स्टार स्टूडि‍योज और नाडियाडवाला ग्रैंडसंस एंटरटेनमेंट का नाम शामिल है. कलंक फिल्म के निर्देशन के लिए फिल्म 2 स्टेट्स फेम डायरेक्टर अभि‍षेक वरमन को चुना गया है. करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'एपिक ड्रामा फिल्म कलंक की घोषणा के लिए मैं गौरवान्ति और बेहद उत्साहित हूं. ये फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होने जा रही है.'

Advertisement

आशि‍की 3 में वरुण धवन और आलिया की एंट्री!

1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड है ये एपिक ड्रामा

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कहानी को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की कहानी 1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड है. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग इस साल 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसी दिन इस फिल्म के डायरेक्टर अभि‍षेक बरमन की शानदार फिल्म 2 स्टेट्स रिलीज हुई थी.'

Advertisement
Advertisement