कुछ कुछ होता है फिल्म को आए 20 साल हो चुका है. मगर फिल्म का जादू अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है. फिल्म के सभी किरदार लोगों के दिलों में कैद हैं. फिल्म में नन्हें सिख लड़के को भला कौन भूल सकता है जिसने अपनी क्यूटनेस से सभी का मन मोह लिया था. ये किरदार निभाने वाले परजान दस्तूर अब बड़े जो चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शाहरुख खान के साथ हैं.
परजान ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पहले से अभी तक हुए बदलाव को दिखा रहा है. उन्होंने लिखा- ''20 साल बाद मेरे जीवन का सबसे यादगार पल. मेरे सपने को साकार करने के लिए शुक्रिया.'' वीडियो में एक तरफ फिल्म का सीन है जिसमें परजान शाहरुख के साथ हैं. दूसरा सीन किसी समारोह का है जिसमें परजान और शाहरुख साथ खड़े हैं और शाहरुख इशारे में बता रहे हैं कि परजान अब बड़े हो चुके हैं. वीडियो वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में निर्देशक करण जौहर ने मुंबई में ग्रैंड पार्टी रखी. पार्टी में श्वेता बच्चन, सिद्धार्थ कपूर, नेहा धूपिया, जाह्नवी कपूर, जोया अक्तर, ईशान खट्टर और करीना कपूर समेत कई बड़े सितारों ने शिरकत की.
पार्टी के कई सारे वीडियो और फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई. एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ पोज देते नजर आए थे. वीडियो में तीनों एक साथ मस्ती करते दिखे. दोनों एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को किस भी किया और फिर लिपस्टिक के निशान को खुद अपने हाथों से साफ किया.
फिल्म के दूसरे पार्ट के बनने की भी खबरें चल रही हैं. एक इंटरव्यू में करण जौहर से पूछा गया कि अगर वे कुछ-कुछ होता है को दोबारा बनाएंगे तो उसमें किसको कास्ट करना चाहेंगे. करण जौहर ने कहा वे इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करना चाहेंगे.