scorecardresearch
 

करण जौहर ने किया ऐसा ट्वीट, सिलेब्स की रुक नहीं रही हंसी

करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फनी ट्वीट पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद कई सिलेब्स की हंसी नहीं रुक रही. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट पर किसी भी कैमरापर्सन को ना देखकर उन्हें बहुत धक्का पहुंचा है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फनी ट्वीट पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद कई सिलेब्स की हंसी नहीं रुक रही. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट पर किसी भी कैमरापर्सन को ना देखकर उन्हें बहुत धक्का पहुंचा है.

उन्होंने ट्वीट किया- लैंड करने वाला था. नई जैकेट पहनी. बाल में प्रोडक्ट लगाया. बड़े सनग्लासेज लगाए. कैप्चर होने के लिए नया बैग पैक भी तैयार था. तभी... सबसे बुरी चीज हुई. पैपराजी वहां नहीं था. बिखर गया हूं... अब इसी लुक को दोहराऊंगा और प्रार्थना करूंगा.

 करण के ट्वीट को पढ़ कई सिलेब्स रिप्लाई करने लगे.

फिल्मों की बात करें तो कहा जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन की 'शिद्दत' में श्रीदेवी की जगह माधुरी को ले लिया गया है. फिल्म को अभिषेक वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

करण जौहर ने शेयर की तैमूर और बेटे यश की पियानो बजाते हुए तस्वीर

इस फिल्म के साथ श्रीदेवी और संजय दत्त एक साथ 25 साल बाद फिल्मों में दिखने वाले थे, लेकिन श्रीदेवी के आक्स्मिक निधन से यह अब पूरा नहीं हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement