करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फनी ट्वीट पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद कई सिलेब्स की हंसी नहीं रुक रही. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट पर किसी भी कैमरापर्सन को ना देखकर उन्हें बहुत धक्का पहुंचा है.
उन्होंने ट्वीट किया- लैंड करने वाला था. नई जैकेट पहनी. बाल में प्रोडक्ट लगाया. बड़े सनग्लासेज लगाए. कैप्चर होने के लिए नया बैग पैक भी तैयार था. तभी... सबसे बुरी चीज हुई. पैपराजी वहां नहीं था. बिखर गया हूं... अब इसी लुक को दोहराऊंगा और प्रार्थना करूंगा.
Was about to land! Wore a new jacket! Product in hair! Big sun glasses were put on! New bag pack positioned for capture! And then....the worse thing happened!!!!! The paps Were NOT there!!!!! Shattered! Will now repeat this look and pray!
— Karan Johar (@karanjohar) March 11, 2018
करण के ट्वीट को पढ़ कई सिलेब्स रिप्लाई करने लगे.
HAHHAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHA karannnnn yaaaaaa 🤣🤣🤣🤣 @karanjohar
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 11, 2018
Bahahahahahahaha I feel you 😂
— Ileana D'Cruz (@Ileana_Official) March 11, 2018
Hahhahahahhahahahahhhahahha
— Karan Wahi (@karan009wahi) March 11, 2018
I feel you sir 🙏😒
— BADSHAH (@Its_Badshah) March 11, 2018
hehehehe 😜😜😜😂❤️😘
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 11, 2018
Hahahahhaha
— mukesh chhabra CSA (@CastingChhabra) March 11, 2018
Fab ! 👏🏼👏🏼👏🏼
— Ragini Khanna (@iraginikhanna) March 11, 2018
Haaha 😘
— Tara Sharma Saluja (@tarasharmasaluj) March 11, 2018
फिल्मों की बात करें तो कहा जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन की 'शिद्दत' में श्रीदेवी की जगह माधुरी को ले लिया गया है. फिल्म को अभिषेक वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
करण जौहर ने शेयर की तैमूर और बेटे यश की पियानो बजाते हुए तस्वीर
इस फिल्म के साथ श्रीदेवी और संजय दत्त एक साथ 25 साल बाद फिल्मों में दिखने वाले थे, लेकिन श्रीदेवी के आक्स्मिक निधन से यह अब पूरा नहीं हो पाएगा.