scorecardresearch
 

श्रीदेवी के साथ काम ना करने को लेकर खुश हैं करण जौहर, ये है वजह

करण ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं श्रीदेवी के लिए एक बेहतर डायरेक्टर हो सकता हूं क्योंकि मैं उनका फैन ज्यादा बड़ा हूं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

फिल्म मेकर करण जौहर कई बार बता चुके हैं कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं और करण को उनकी फिल्में भी काफी पसंद हैं. करण जौहर ने हाल ही में श्रीदेवी पर एक बुक भी रिलीज की है. इस बुक को सत्यार्थ नायक ने लिखा है. एक इवेंट में श्रीदेवी पर बोलते हुए करण जौहर ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने कभी श्रीदेवी को डायरेक्ट नहीं किया.

करण ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं श्रीदेवी के लिए एक बेहतर डायरेक्टर हो सकता हूं क्योंकि मैं उनका फैन ज्यादा बड़ा हूं. करण ने कहा, 'कहीं न कहीं, एक फिल्म निर्माता को अपने काम के बारे में बहुत उद्देश्य रखने पड़ते हैं. अगर आप किसी के प्रशंसक होते हैं तो आप निष्पक्ष नहीं हो सकते. मुझे लगता है कि मैंने निष्पक्षता खो दी है. इसलिए मुझे खुशी है कि मैंने कभी श्रीदेवी को डायरेक्ट नहीं किया और अगर मैं ऐसा करता तो फेल हो जाता और श्रीदेवी असफलता डिजर्व नहीं करती हैं.'

Advertisement

करण जौहर के लिए क्या थीं श्रीदेवी?

करण जौहर ने बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी का वर्णन दुनिया में बेस्ट मिमिक के तौर पर किया. करण ने कहा, 'श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जो चीजों का अवलोकन गहराई से करती थीं. वह असाधारण थीं. उनके पास दूसरों के शारीरिक हाव-भाव का अवलोकन गहराई से करने की क्षमता थी. वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मिमिक थीं. वह किसी भी चीज की नकल उतार सकती थीं.'

करण ने आगे कहा, "वह अस्सी और नब्बे के दशक की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने देख समझ कर ही अपने काम को बेहतर ढंग से अंजाम दिया."

Advertisement
Advertisement