scorecardresearch
 

कंगना रनौत संग मतभेद भूले करण जौहर, एक्ट्रेस संग काम करने को तैयार

Karan Johar on Kangana Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. कंगना की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है. दूसरी तरफ, करण जौहर का कहना है कि उन्हें एक्ट्रेस संग काम करने में परेशानी नहीं है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फोटो:इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (फोटो:इंस्टाग्राम)

Advertisement

पिछले साल कंगना रनौत और करण जौहर के बीच नेपोटिज्म को विवाद हो गया था. कंगना ने करण पर उनके शो कॉफी विद करण में जाकर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने करण जौहर को मूवी माफिया और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला बताया था. इसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. जो काफी वक्त तक जारी रहा. लेकिन अब मतभेद को दरकिनार करते हुए करण ने कहा कि उन्हें कंगना के साथ काम करने से ऐतराज नहीं है.

हफिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा- ''अगर भविष्य में कभी मैं फिल्म डायेरक्ट करूंगा और कंगना के मुताबिक कोई रोल मुझे नजर आएगा. तो मैं जरूर उनके साथ काम करूंगा. मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है. मेरे विचार में, जो फिल्में मैं डायरेक्ट कर रहा हूं उनमें कंगना के लिए कोई स्कोप नहीं है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Alluring charm of the Queen! Sari - @raw_mango Jewelery - @amrapalijewels Jootis - @needledust Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @chettiaralbert Styled by @stylebyami #KanganaRanaut #ManikarnikaPromotions #amrapali #jewelry #indianjewellery #Sarees #SareeLove #ethniclove

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

करण ने कहा- ''कोई भी डायरेक्टर मेरे पास कंगना को कास्ट करने की इच्छा लेकर नहीं आया है. इसलिए अभी तक मैंने कंगना को कास्ट नहीं किया है. किसी लीड एक्टर ने कंगना को लेने की बात नहीं की. बस इसलिए कि हमारे बीच आपसी मतभेद हैं इसका ये मतलब नहीं कि हम साथ में काम नहीं करेंगे.''

View this post on Instagram

The legacy of the bravest warrior, queen and mother will live on⚔ Watch #Manikarnika in cinemas this Friday! Book now: http://m.p-y.tm/manikarnika #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @ShankarEhsanLoy @zeestudiosofficial @zeemusiccompany @neeta_lulla @senguptajisshu @mohdzeeshanayyub @mishtichakravarty @itstahershabbir @unnatiidavara #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #ManikarnikaOn25thJan #ManikarnikaThisFriday

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

This Friday, witness the grand & glorious extravaganza of India’s most fierce warrior queen #Manikarnika⚔ #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @shankarehsaanloy @zeestudiosofficial @ZeeMusicCompany @neeta_lulla @shankar.mahadevan @mishtichakravarty @unnatiidavara @vaibhav.tatwawaadi @itstahershabbir @senguptajisshu @mohdzeeshanayyub #VijeyandraPrasad #dannydenzongpa #atulkulkarni @oberoi_suresh @iampratibhasingh @edwardsonnenblick #JhansiKiRani #ManikarnikaThisFriday

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

करण जौहर ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ भी अपने रिश्तों का हवाला देकर कहा- ''हम दोनों के बीच मतभेद हैं, लेकिन उन्होंने मेरी करीना-सैफ स्टारर फिल्म कुर्बान के लिए डायलॉग लिखे हैं. अगर कोई फिल्म और फिल्ममेकर कंगना को कास्ट करना चाहेगा तो वो बिना देर किए उन्हें साइन करेगा. क्योंकि ये सब कमर्शियल डील है और वहां इमोशन दरकिनार करने पड़ते हैं.''

बता दें, कंगना रनौत की मूवी मणिकर्णिका को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. कंगना की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है. एक्शन सीन्स में कंगना ने बेहतरीन काम किया है. मणिकर्णिका के हर सीन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखी हैं.

Advertisement
Advertisement