फिल्म मेकर करण जौहर की बी-टाउन सेलेब्स से सजी हाउस पार्टी को लेकर विवाद थम नहीं रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अब करण जौहर की हाउस पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर विधायक ने सेलेब्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विधायक के मुताबिक़ वो लोगों को इन सेलेब्स के नशे में गिरफ्त चेहरे को दिखाना चाहते हैं. मनजिंदर सिरसा ने मांग की है कि ये पार्टी में नजर आ रहे सभी सितारे अगर बेगुनाह हैं तो वो डोप टेस्ट कराएं.
दरअसल, इशिता यादव नाम की एक यूजर ने सिरसा से पूछा कि उन्हें क्यों इस बात की चिंता हो रही है कि सितारों ने ड्रग्स ली है? जवाब में विधायक ने लिखा- ''चूंकि इशिता यादव इन सेलेब्स का बचाव कर रही हैं और ड्रग्स लेने पर उनकी बेगुनाही की वकालत कर रही हैं. चलो हम सब करण जौहर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर से डोप टेस्ट करवाने का अनुरोध करते हैं. फिर इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर कर आप मुझे गलत साबित करें.''
Since @IshitaYadav is so furiously defending the celebs & advocating their innocence in drugs... Let us all request @karanjohar @shahidkapoor @Varun_dvn @arjunk26 @deepikapadukone to get DOPE TEST done & share report on twitter
Pls prove me wrong by dope test report Ishita Ji https://t.co/ZtjcHC9YS2
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 31, 2019
मनजिंदर सिरसा के आरोपों को कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा पहले ही निराधार बता चुके हैं. उनका कहना है कि पार्टी में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं, और वहां कोई ड्रग नहीं ली जा रही थी. मिलिंद देवड़ा ने सिरसा से सेलेब्स पर गलत आरोप लगाने के लिए माफी मांगने को भी कहा था. मगर सिरसा ने किसी भी तरह की माफी मांगने से साफ मन कर दिया है.
#UDTABollywood - Fiction Vs Reality
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!
I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor @deepikapadukone @arjunk26 @Varun_dvn @karanjohar @vickykaushal09 pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
बुधवार को सिरसा ने ट्वीट में साफ कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें नशेड़ियों से माफी मांगने को मजबूर नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज में नहीं.
बताते चलें कि करण जौहर की इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, वरुण धवन शामिल थे. पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. तमाम लोग सितारों पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं.