वह इस बारे में सोचकर परेशान हैं कि फिल्म में उनके नकारात्मक किरदार को दर्शक कैसे हजम करेंगे. रोमांस-रोमांच से भरपूर 'बॉम्बे वेलवेट'' में करन ने कैजाद खम्बत्ता नाम के विलेन का रोल अदा किया है.
करन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इसे लेकर सच में बहुत नर्वस हूं, क्योंकि एक्टिंग के क्षेत्र में यह मेरा पहला कदम है.'करन इससे पहले यूं तो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म में भी एक्टिंग कर चुके हैं, लेकिन इस फिल्म में वह गेस्ट अपीरियंस के तौर पर नजर आए थे.
असल जिंदगी में आमतौर पर काले रंग के कपड़ों में नजर आने वाले करन ने अनुराग कश्यप के चलते इस फिल्म में सभी रंगों के कपड़े पहने हैं. वह कहते हैं कि अनुराग किसी के नाज-नखरे नहीं सह सकते. करन ने कहा, 'मैं सेट पर नखरे नहीं कर सकता था. अनुराग ऐसे इंसान नहीं हैं, जिनसे नाज-नखरे करके अपनी बात मनवाई जा सके. उनका नजरिया बेहद स्पष्ट है.'
इनपुट: IANS