डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म तख्त अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन उसका विवादों से ऐसा नाता जुड़ गया है कि फिल्म के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. तख्त कहने को तो करण जौहर का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है लेकिन उनके फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी के विवादित राजीनीतिक बयानों के चलते फिल्म की फजीहत होती दिख रही है. हुसैन हैदरी लंबे समय से नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. अब विरोध के नाम पर वो बार-बार हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठा रहे हैं.
तख्त के लेखक ने उठाया हिंदू आतंकवाद का मुद्दा
एक बार फिर हुसैन हैदरी ने कुछ ऐसा ही ट्वीट कर दिया है. उन्होंने बार-बार हिंदू आतंकवाद शब्द को दोहराया है. वो लिखते हैं 'इन दो शब्दों का इस्तेमाल करें. ये काफी जरूरी शब्द हैं'. अब इस ट्वीट में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल किया गया है. अब हुसैन हैदरी का ये ट्वीट लोगों को ज्यादा रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें ना सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि करण जौहर की फिल्म तख्त को भी बायकॉट करने की मांग कर दी.
तख्त बायकॉट करने की मांग
एक यूजर ट्वीट करते हैं 'क्या धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर इस बयान का समर्थन करते हैं? अगर हां तो हम तख्त को बायकॉट करते हैं. अगर नहीं तो हम चाहते हैं कि आप हुसैन हैदरी को बायकॉट करें'.
@DharmaMovies @karanjohar Do you support his views?
If yes, we #BoycottTakht
If no, you boycott @hussainhaidry https://t.co/raQYKatd4o
— Bhatka 9Jawan (@gaurhitesh) February 24, 2020
एक और यूजर तल्ख अंदाज में लिखते हैं 'हमें पता है ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता. इन्हें सबक सिखाने का तरीका यही है कि इनके दिए प्रोडक्ट को ही खरीदना बंद कर दिया जाए'.
We all know this has no effect on such people. The only way to shame these bigots is stop buying the product they sell to the same population to which they're hurling abuses.#BoycottTakht RT
— Corpus Callosum (@metaanalysing) February 22, 2020
अब ऐसा एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट देखने को मिले जहां लोगों ने हुसैन हैदरी के विवादित ट्वीट का गुस्सा करण जौहर और उनकी फिल्म तख्त पर निकाला. वैसे इस नाराजगी के बाद लेखक हैदरी का ट्विटर अकाउंट बंद है. उनके इस ट्वीट के स्क्रीशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Hume Ese Logo ko ignore karna chahiye,
Kyu ki humare liye
Bollywood >> Country
Entertainment >> Country
Right Mr. @karanjohar @DharmaMovies ??
Hope #Takht Star cast notice it. #BoycottTakht pic.twitter.com/UXVC5uXx73
— Hrithik Mania 🇮🇳 (@iHrithik_Mania) February 24, 2020
याद दिला दें, कुछ दिन पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी तख्त के लेखक और करण जौहर को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने भी करण जौहर से तीखे सवाल पूछे थे.
Bhojpuri Holi video Song: आम्रपाली दुबे के होली के गाने ने मचाई धूम, लॉन्च होते ही वायरल
ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ
फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे. तख्त को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.