scorecardresearch
 

तख्त के राइटर ने हिंदू आतंकवाद का उठाया मुद्दा, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottTakht

करण जौहर की फिल्म तख्त मुसीबतों में घिरती दिख रही है. इन मुसीबत का कारण बन रहे हैं फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी जिनके विवादित ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने पोस्ट करने के बाद ट्व‍िटर अकाउंट ही बंद कर दिया है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म तख्त अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन उसका विवादों से ऐसा नाता जुड़ गया है कि फिल्म के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. तख्त कहने को तो करण जौहर का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है लेकिन उनके फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी के विवादित राजीनीतिक बयानों के चलते फिल्म की फजीहत होती दिख रही है. हुसैन हैदरी लंबे समय से नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. अब विरोध के नाम पर वो बार-बार हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठा रहे हैं.

तख्त के लेखक ने उठाया हिंदू आतंकवाद का मुद्दा

एक बार फिर हुसैन हैदरी ने कुछ ऐसा ही ट्वीट कर दिया है. उन्होंने बार-बार हिंदू आतंकवाद शब्द को दोहराया है. वो लिखते हैं 'इन दो शब्दों का इस्तेमाल करें. ये काफी जरूरी शब्द हैं'. अब इस ट्वीट में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल किया गया है. अब हुसैन हैदरी का ये ट्वीट लोगों को ज्यादा रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें ना सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि करण जौहर की फिल्म तख्त को भी बायकॉट करने की मांग कर दी.

Advertisement

तख्त बायकॉट करने की मांग

एक यूजर ट्वीट करते हैं 'क्या धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर इस बयान का समर्थन करते हैं? अगर हां तो हम तख्त को बायकॉट करते हैं. अगर नहीं तो हम चाहते हैं कि आप हुसैन हैदरी को बायकॉट करें'.

एक और यूजर तल्ख अंदाज में लिखते हैं 'हमें पता है ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता. इन्हें सबक सिखाने का तरीका यही है कि इनके दिए प्रोडक्ट को ही खरीदना बंद कर दिया जाए'.

अब ऐसा एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट देखने को मिले जहां लोगों ने हुसैन हैदरी के विवादित ट्वीट का गुस्सा करण जौहर और उनकी फिल्म तख्त पर निकाला. वैसे इस नाराजगी के बाद लेखक हैदरी का ट्व‍िटर अकाउंट बंद है. उनके इस ट्वीट के स्क्रीशॉट सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

याद दिला दें, कुछ दिन पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी तख्त के लेखक और करण जौहर को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने भी करण जौहर से तीखे सवाल पूछे थे.

Advertisement

Bhojpuri Holi video Song: आम्रपाली दुबे के होली के गाने ने मचाई धूम, लॉन्च होते ही वायरल

ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ

फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे. तख्त को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement