scorecardresearch
 

करण जौहर भी हुए हैदर के फैन

जब से फिल्म हैदर में शाहिद कपूर का लुक रिलीज हुआ है, उसके बाद से बॉलीवुड के अंदर और बाहर उनके दीवानों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हो गया है.  

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

जब से फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर का लुक रिलीज हुआ है, उसके बाद से बॉलीवुड के अंदर और बाहर उनके दीवानों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हो गया है. आर...राजकुमार के उलट शाहिद के हैदर लुक ने लोगों को झटका ही दे दिया है. आर राजकुमार में लंबे बालों में नजर आए शाहिद को हैदर में मुंडे सिर में देखना किसी को भी हैरान कर सकता है. 

निर्माता निर्देशक करन जौहर कहते हैं, 'हैदर के ट्रेलर को देखकर यह एहसास हो रहा है कि यह फिल्म ना सिर्फ कलाकारों के अभिनय से परिपूर्ण होगी बल्कि दर्शकों को बांधे रखेगी. मुझे यकीन है हैदर शाहिद की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी.'

क्वीन के निर्देशक विकास बहल का कहना है, 'शाहिद को उनकी हर फिल्म में देखना काफी मजेदार होता है. विशेष रूप से जिस खूबसूरती से वह पर्दे पर अपने किरदार में रंग जाते हैं वह काबिले तारीफ है. उन्हें देखकर ज़ेहन में यही बात आती है कि उन्हें और देखा जाए. फिलहाल हैदर का इंतजार है.'

वहीं पिता पंकज कपूर की बातों से तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. पंकज कपूर का कहना है, 'हैदर एक मार्मिक और धमाकेदार फिल्म है. मैंने आज तक शेक्सपियर के महान नाटक हैमलेट को इस तरह नहीं देखा जिस तरह निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उसे हैदर के जरिये दिखाया है. इस फिल्म में शाहिद के अभिनय को देखकर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement