सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने इंडस्ट्री के साथ ही साथ फैंस को सकते में डाल दिया था. 14 जून को उनके निधन के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है और कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स की नजरअंदाजी, नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद जैसे कॉन्सेप्ट के चलते सुशांत ने सुसाइड किया. हालांकि इस मामले में इंडस्ट्री के कुछ आर्टिस्ट्स ने करण को सपोर्ट भी किया है. हाल ही में इस मामले में सैफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में करण के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने अपने आपको एक बहुत बड़े प्रतीक के तौर पर स्थापित कर लिया है. उन्होंने एक प्रोफेशनल के तौर पर इतने सारे रोल्स निभाए हैं और जैसा कि सिंबल यानि ऐसे प्रतीकों के साथ होता है, उन्हें काफी हेट का शिकार भी होना पड़ रहा है, चाहे वे इसे डिजर्व करते हो या नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि वे इसे डिजर्व नहीं करते हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, सच हमेशा काफी जटिल होता है. अब भी काफी कुछ पता करने की जरूरत है. लेकिन दुर्भाग्य से, लोग सच जानना ही नहीं चाहते हैं. वे बस प्रतीकवाद में बिजी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि ये सब खत्म होगा और उम्मीद है कि करण को एक फिल्ममेकर के तौर पर और एक सफल प्रोड्यूसर के तौर पर ही याद रखा जाएगा क्योंकि यही उनकी असल पहचान है.
सुशांत की आखिरी फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान
गौरतलब है कि सैफ अली खान सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का भी हिस्सा हैं. वे फिल्म दिल बेचारा में कैमियो की भूमिका निभा चुके हैं. सुशांत और संजना संघी की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी सुशांत के साथ अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में काम किया था.