scorecardresearch
 

बच्चों के साथ करण जौहर की ढोकला पार्टी, फैंस के बीच वीडियो वायरल

पिछले कुछ वीडियोज में यश और रुही करण जौहर के वॉर्डरोब, शूज और सनग्लासेस का मजाक उड़ाते आए हैं लेकिन ताजा वीडियो में दोनों बच्चों की आपस में शरारत देखने को मिलती है.

Advertisement
X
करण जौहर अपने बच्चों के साथ
करण जौहर अपने बच्चों के साथ

Advertisement

देश में लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अलग-अलग तरीके से अपना समय गुजार रहे हैं. हालांकि फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने लॉकडाउन में भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल करण पिछले कुछ समय से कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं जिसमें वे अपने बच्चों के साथ नजर आते हैं. करण के बच्चे भी अपने पिता के साथ खूब इंजॉय करते हैं और कभी-कभी करण और उनके बच्चों के बीच काफी फनी बातचीत भी होती है.

पिछले कुछ वीडियोज में यश और रुही करण जौहर के वॉर्डरोब, शूज और सनग्लासेस का मजाक उड़ाते आए हैं लेकिन ताजा वीडियो में दोनों बच्चों की आपस में शरारत देखने को मिलती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यश रुही के हेयरबैंड को गार्डन कहते हैं. वही करण जौहर अपनी मां की हेयर एसेसरी का मजाक उड़ाते हैं. वीडियो में पूरा परिवार साथ बैठकर ठोकला खा रहा है. करण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अब मेरी बारी है.

Advertisement

View this post on Instagram

My turn to get back! 😂😂 #lockdownwiththejohars

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

लॉकडाउन में बच्चों के साथ कई वीडियो शेयर कर रहे हैं करण जौहर

इससे पहले करण ने कुछ वीडियोज शेयर की थी जिसके सहारे पता चला था कि उनके बच्चों को ना तो करण का गाना पसंद आ रहा है और ना ही उनका डांस . . करण जौहर के डांस को उनके बच्चों ने बेकार बताया था. करण ने ये भी लिखा था कि उनके बच्चे उन्हें टैलेंट हीन समझते हैं और इस वजह से उनका रोने का मन कर रहा है. इससे पहले करण जौहर चन्ना मेरेया गाना गा रहे थे. मगर ये गाना भी यश और रूही को पसंद नहीं आया था. यहां तक कि करण की मां हीरू जौहर को भी उनका गाना पसंद नहीं आया था. बता दें कि करण जौहर लॉकडाउन में अपनी फैमिली संग समय स्पेंड कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement